CAA से किसी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी: शाहनवाज
हुसैन ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सीएए उन लोगों के लिए है, जो आसपास के देशों से पीड़ित होकर भारत में रहने के लिए आए हैं।

हरदाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस कानून के लागू होने से किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी।

हुसैन ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सीएए उन लोगों के लिए है, जो आसपास के देशों से पीड़ित होकर भारत में रहने के लिए आए हैं। उन्हें नागरिकता देने का कानून है ना की किसी की नागरिकता छीनने का। शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों को लेकर उन्होंने कहा कि गलतफहमी के चलते वे धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि इस कानून से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश हर जाति धर्म वर्ग के लोगों का है। भाजपा नेता ने अवैध रेत उत्खनन सहित प्रदेश के कई अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी हमला किया।