Logo
ब्रेकिंग
माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब Supreme court का आदेश बेसमेंट (basement) में सिर्फ हो पार्किंग l क्या होता है इसका पालन?

निर्भया मामला: फांसी से डरे दोषी विनय की नई चाल, दीवार में मारा खुद का सिर, आई मामूली चोट

तीसरी बार डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के दोषियों के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया है।

नई दिल्ली: निर्भया मामले में डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों (अक्षय सिंह ठाकुर, मुकेश सिंह, पवन कुमार गुप्ता और विनय कुमार शर्मा) की हालत खराब है और अजीबो-गरीब हरकतें करने लग गए हैं। वहीं फांसी से बचने के लिए अब चारों नए-नए तरीके भी अपनाने लगे हैं। दोषी विनय ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उसने दीवार पर अपना सिर मारकर खुद को घायल करने की कोशिश की। उसके सिर पर मामूली-सी चोट आई है। वह खुद को ज्यादा चोट पहुंचाता उससे पहले सुरक्षाकर्मी ने उसे काबू कर लिया। वहीं इस घटना के बाद तिहाड़ प्रशासन अन्य सेल में बंद निर्भया के दोषियों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है।

तीसरी बार डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के दोषियों के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया है। चारों दोषियों का बोलचाल अब पहले की तुलना में कम हो गया है। जेल अधिकारियों ने बताया कि चारों की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। इस घटना के बाद अब अन्य दोषी भी खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से एक कर्मचारी हमेशा नजर बनाए हुए है।

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया कि डेथ वारंट के बाद सबसे ज्यादा विनय सहमा हुआ है। डेथ वारंट जारी होने के बाद उसने फांसी को लेकर जेल अफसरों से काफी बार सवाल भी किए। बता दें कि अब चारों दोषियों को 3 मार्च सुबह 6 बजे फांसी देने का डेथ वारंट जारी किया गया है।