ऑफ शोल्डर गाउन में स्टनिंग दिखीं ‘पटाखा गर्ल’, रेड कार्पेट पर यूं दिए पोज
फिल्म की कहानी बाप बेटी के खूबसूरत रिश्ते को बयां करती हैं। यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज हो रही है।
मुंबई: टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राधिका मदान अब बाॅलीवुड में छाईं हुईं हैं। राधिका अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं। हाल ही में राधिका की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में राधिका का स्टनिंग लुक देखे को मिल रहा है। राधिका के लुक की बात करें तो वह पिंक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में दिख रही हैं। राधिका के इस गाउन में साइड कट था। राधिका ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और पिंक ग्लाॅस से कंप्लीट किया था। हेयरस्टाइल की बात करें तो ‘पटाखा गर्ल’ ने अपने कर्ली हेयर्स को बांध रखा था। रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए। उनकी ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए डालते हैं