Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

ऑफ शोल्डर गाउन में स्टनिंग दिखीं ‘पटाखा गर्ल’, रेड कार्पेट पर यूं दिए पोज

फिल्म की कहानी बाप बेटी के खूबसूरत रिश्ते को बयां करती हैं। यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज हो रही है। 

मुंबई: टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राधिका मदान अब बाॅलीवुड में छाईं हुईं हैं। राधिका अपने टैलेंट और खूबसूरती से सबका दिल जीत लेती हैं। हाल ही में राधिका की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में राधिका का स्टनिंग लुक देखे को मिल रहा है। राधिका के लुक की बात करें तो वह पिंक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में दिख रही हैं। राधिका के इस गाउन में साइड कट था। राधिका ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और पिंक ग्लाॅस से कंप्लीट किया था। हेयरस्टाइल की बात करें तो ‘पटाखा गर्ल’ ने अपने कर्ली हेयर्स को बांध रखा था। रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए। उनकी ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए डालते हैं

काम की बात करें तो राधिका ने टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से डेब्यू किया था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम ईशानी था। वहीं राधिका के बाॅलीवुड डेब्यू की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘पटाखा’ से करियर की शुरुआत की थी।इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर थे। इसके अलावा राधिका इरफान और करीना की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में हैं। फिल्म राधिका इरफान की बेटी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी बाप बेटी के खूबसूरत रिश्ते को बयां करती हैं। यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज हो रही है।

nanhe kadam hide