राष्ट्रपति कोविंद मार्च में करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा
राष्ट्रपति भवन में इस बात की सहमति दी है कि राष्ट्रपति कोविंद जम्मू के केद्रीय विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अनुच्छेद 370 और 35-A समाप्त करने के बाद पहली बार नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा करेंगे। ये यात्रा एक निर्णायक समय में होगी जब केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने सुरक्षा चिंताओं का उदाहरण देते हुए घोषित पंचायत चुनावों को स्थगित करने का फैसला लिया है।
दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति भवन में इस बात की सहमति दी है कि राष्ट्रपति कोविंद जम्मू के केद्रीय विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय अधिकारी ने कहा कि समारोह की तिथियों को अभी अंतिम रुप नहीं दिया गया है। ये 14 और 15 मार्च को हो सकता है। अधिकारी ने कहा कि यात्रा की तिथि के अधिकारिक तौर पर पुष्टि होने के बाद ही दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम बनाएंगे।