योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- CAA प्रदर्शन में बच्चों को भेजते हैं कुछ राजनेता
लखनऊ समेत कई जिलों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की मौत पर योगी ने कहा कि पुलिस की गोली से कोई मौत नहीं
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला। योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता सीएए के नाम पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में अपने बच्चों को भेजते हैं। बता दें कि हाल ही में लखनऊ में सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में अखिलेश की बेटी पहुंची थी।
लखनऊ समेत कई जिलों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की मौत पर योगी ने कहा कि पुलिस की गोली से कोई मौत नहीं हुई बल्कि उपद्रवियों की गोली से ही उपद्रवी मरे हैं। योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि तिरंगे की आड़ में उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकता कानून पर किस चीज का विरोध हो रहा है। कोई बताए सीएए में क्या गलत है।