Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली जमानत, 31 मार्च को होगी सुनवाई, हजारीबाग केस में हाईकोर्ट स... *हज़ारीबाग लोकसभा के लिये गर्व का विषय; सांसद जयंत सिन्हा जी को किया गया संसद रत्न पुरस्कार से सम्मान... रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, पति की मौत के कुछ घंटे बाद पत्नी ने भी छोड़ी दुनिया

इतना ही नहीं, बच्चों ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के इस अटूट प्रेम, एक-दूसरे के प्रति समर्पण को देख दोनों शवों को एक ही चिता पर सजाकर मुखाग्नि दी। 

मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पति की मौत के कुछ घंटे बाद पत्नी ने भी अपने प्राण त्याग दिए। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसके मुख से बुजुर्ग दम्पति के लिए यही निकला कि इनका प्रेम अमर है। जी हां, ‘वैलेंटाइन डे’ से एक दिन पहले दम्पति की हुई मौत की पूरे इलाके में चर्चा है। मामला मुंगेली के पुराना बस स्टैंड मोहल्ले का है जहां भूखनलाल केशरवानी (90) का निधन हो गया। इससेे उनकी पत्नी राधिका केशरवानी को इतना गहरा सदमा लगा कि उन्होंने अपने पति के शव को देखते ही दम तोड़ दिया

दोनों शवों को एक ही चिता पर सजाकर दी गई मुखाग्नि 
शादी के समय अग्नि के सात फेरे लेते हुए सात वचन लिए जाते हैं, इस बुजुर्ग दम्पति ने भी मानो सात फेरों के साथ ही जीने-मरने की कसम खाई होगी, यही वजह है कि पति के निधन के कुछ घंटे बाद ही पत्नी ने भी अपने जीवनसाथी को दिए वचन को निभाया और खुद भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने बुजुर्ग दम्पति की अंतिम यात्रा भी एक साथ ही निकाली। इतना ही नहीं, बच्चों ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के इस अटूट प्रेम, एक-दूसरे के प्रति समर्पण को देख दोनों शवों को एक ही चिता पर सजाकर मुखाग्नि दी।

nanhe kadam hide