Logo
ब्रेकिंग
Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज कोल्हान में पांच जंगली हाथियों की मौ' त l जिम्मेदार कौन? गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। धूमधाम से मनाया गया विधानसभा स्थापना दिवस जामताड़ा में जंगली हा' थियों का कह,र जारी, दो की मौ' त , अधिकारियों पर बरसे विधायक एनआरसी पर झारखँड में सियासत तेज, बयानों को लेकर तकरार जारी

रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा बंद कर रहा है Google

उसका लक्ष्य मध्य-2020 तक इन स्टेशनों को वाई-फाई से सुसज्जित करने का था लेकिन उसने जून 2018 में यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।

नई दिल्ली: गूगल ने सोमवार को घोषणा की कि देशभर में 400 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर इस समय उपलब्ध करवाई जा रही फ्री वाई-फाई सेवा वह धीरे-धीरे समाप्त करने जा रहा है। गूगल रेलवे व रेलटैल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर मौजूदा साइट्स को चलाने में मदद करेगा ताकि वे आम लोगों के लिए लाभकारी हो सकें। गूगल ने 2015 में तेज और मुफ्त वाई-फाई सेवा देश के स्टेशनों पर शुरू की थी।

उसका लक्ष्य मध्य-2020 तक इन स्टेशनों को वाई-फाई से सुसज्जित करने का था लेकिन उसने जून 2018 में यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। गूगल के अधिकारी ने बताया कि भारत में मोबाइल डाटा दुनिया में सबसे सस्ता है। भारत में औसतन 10 जी.बी. डाटा भारतीय यूजर हर महीने खपा डालते हैं।

अधिकारी ने कहा कि बदलते परिवेश में देशभर में हमारे पार्टनर्स में टैक्निकल जरूरतों और इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों ने रेलवे स्टेशनों पर सेवाओं को बढ़ाने और जारी रखने में कठिनाई पैदा कर दी है।