Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा बंद कर रहा है Google

उसका लक्ष्य मध्य-2020 तक इन स्टेशनों को वाई-फाई से सुसज्जित करने का था लेकिन उसने जून 2018 में यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।

नई दिल्ली: गूगल ने सोमवार को घोषणा की कि देशभर में 400 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर इस समय उपलब्ध करवाई जा रही फ्री वाई-फाई सेवा वह धीरे-धीरे समाप्त करने जा रहा है। गूगल रेलवे व रेलटैल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर मौजूदा साइट्स को चलाने में मदद करेगा ताकि वे आम लोगों के लिए लाभकारी हो सकें। गूगल ने 2015 में तेज और मुफ्त वाई-फाई सेवा देश के स्टेशनों पर शुरू की थी।

उसका लक्ष्य मध्य-2020 तक इन स्टेशनों को वाई-फाई से सुसज्जित करने का था लेकिन उसने जून 2018 में यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। गूगल के अधिकारी ने बताया कि भारत में मोबाइल डाटा दुनिया में सबसे सस्ता है। भारत में औसतन 10 जी.बी. डाटा भारतीय यूजर हर महीने खपा डालते हैं।

अधिकारी ने कहा कि बदलते परिवेश में देशभर में हमारे पार्टनर्स में टैक्निकल जरूरतों और इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों ने रेलवे स्टेशनों पर सेवाओं को बढ़ाने और जारी रखने में कठिनाई पैदा कर दी है।

nanhe kadam hide