Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

कोडरमा में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर मामले की छानबीन में कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार मृतक नशे का आदी था

कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र के पुराना जनसंपर्क कार्यालय और कोर्ट परिसर के पीछे जंगली क्षेत्र से राजाराम (पिता विश्वनाथ डोम, अम्बेडकर नगर निवासी) का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। राजाराम पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई सरकारी कार्यालयों में भी साफ-सफाई का काम किया करता था। संदेहास्पद स्थिति में आज उसका शव जंगल से बरामद किया गया है। चमड़े के बेल्ट से बनाए गए फंदे से शव लटकता हुआ पाया गया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर मामले की छानबीन में कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार मृतक नशे का आदी था और नशे की लत में वह अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट भी किया करता था। मृतक की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि उसका पति नशे की लत में उसके साथ मारपीट किया करता था और इसे लेकर वह कई बार थाने में भी शिकायत कर चुकी थी। नीलम देवी ने बताया कि उसका पति काम के बाद अक्सर साइकिल का पंक्‍चर बनाने वाले सुलेशन से अपने नशे की लत को शांत करता था।

वहीं मृतक के पिता विश्वनाथ डोम ने बताया कि दो दिनों पहले वह अचानक गायब हो गया और आज उसका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। उन्होंने बताया कि नशे की लत छुड़ाने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हो सके। नशे की लत में वह अक्सर घर में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचाता था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।