Logo
ब्रेकिंग
अमित शाह पहुंचे हजारीबाग बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जवानों को दिया सलामी। Hazaribagh ऐसा तालाब जहां डुबकी लगाते ही त्वचा रोग से मिलता हैं निजात कोयलानगरी में दिनदहाड़े गो' लीकांड l संतालपरगना में राजनीतिक हलचल तेज l बाबूलाल के बयान के बाद प्रदीप यादव का पलटवार प्रधानमंत्री मोदी ने किया देवघर एम्स के जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन l Bokaro विस्थापितों और वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के सुरक्षा कर्मियों के बीच झ'ड़प के बाद ला'ठी चार्ज। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी जी के शहादत दिवस समारोह में हुए शामिल 8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव श्री गुरु नानक जयंती की भव्य शोभा यात्रा l 555वां प्रकाशोत्सव l Prakash Parv in Ramgarh  छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला पकड़ा तूल सियासी गतिरोध हूआ तेज

रघुवर का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं सरयू, पाती को देंगे पुस्‍तक की शक्‍ल; पीएम को करेंगे भेंट

तीसरे ट्वीट में सरयू राय ने गोस्वामी तुलसी दास रचित रामायण की एक चौपाई का जिक्र किया और कुछ सुझाव दिए।

जमशेदपुर। पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को बख्‍शने को तैयार नहीं दिखते। अव्‍वल तो सूबे की नई सरकार को पुराने मामलों की ओर ध्‍यान खींचकर जांच कराने का सुझाव दे रहे हैं तो दूसरी ओर अब पाती को पुस्‍तक की शक्‍ल देने की तैयारी में हैं। योजना यह कि पुस्‍तक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करेंगे।

विधानसभा चुनाव में लगातार टिकट होल्‍ड पर रखे जाने से खफा होकर अपना चुनाव क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिमी छोड़कर मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से निर्दल मैदान में कूदे और जीतकर पूरे देश को चौंकाने वाले सरयू राय ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर पुस्‍तक की बाबत जानकारी साझा की।  सरयू ने लिखा क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए  चिंतन और चिंता की बात यह होनी चाहिए कि देश की राजधानी से किया गया  ‘न खाऊंगा-न खाने दूँगा’ का उनका दृढ़ संकल्प झारखंड में उनके नुमाइंदों तक पहुंचते-पहुंचते ‘खाओ और खाने दो’ में क्यों और कैसे तब्दील हो गया और विगत पांच  वर्षों में घनीभूत होकर संस्थात्मक होते गया।

Saryu Roy

@roysaryu

PM @narendramodi के लिये चिंतन/चिंता की बात यह होनी चाहिये कि देश की राजधानी से किया गया “न खाऊँगा-न खाने दूँगा” का उनका दृढ़ संकल्प झारखंड में उनके नुमाइंदों तक पहुंचते-पहुँचते “खाओ और खाने दो” में क्यों/कैसे तब्दील हो गया और विगत 5 वर्षों में घनीभूत होकर संस्थात्मक होते गया.

85 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

वस्‍तुस्थिति से अवगत कराना मकसद

दूसरे ट्रवीट में सरयू ने लिखा कि मैं यथाशीघ्र उन पत्रों का संकलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजूंगा  जिन्‍हें पिछले चार वर्षों में झारखंड सरकार के शीर्ष पर काबिज व्यक्ति समूह को भ्रष्ट आचरण से परहेज करने के लिए सलाह और चेतावनी स्वरूप भेजते रहने का निष्फल प्रयास करते रहा था। वे अब भी तो वस्तुस्थिति से अवगत हो जाएं।

Saryu Roy

@roysaryu

मैं यथाशीघ्र उन पत्रों का संकलन PM @narendramodi के पास भेजूँगा जिन्हें विगत चार वर्षोंमें झारखंड सरकार के शीर्ष पर क़ाबिज़ व्यक्ति समूह को भ्रष्ट आचरण से परहेज़ करने के लिये सलाह/चेतावनी स्वरूप भेजते रहने का निष्फल प्रयास करते रहा था. वे अब भी तो वस्तुस्थिति से अवगत हो जायें.

33 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

दिए ये खास सुझाव, कहा-युवा पीढ़ी की राह होगी सुगम

तीसरे ट्वीट में सरयू राय ने गोस्वामी तुलसी दास रचित रामायण की एक चौपाई का जिक्र किया और कुछ सुझाव दिए। सरयू ने लिखा क‍ि रामायण की एक चौपाई  है-‘जाके प्रिय न राम वैदेही,तजिये ताहि कोटि वैरी सम यद्यपि परम स्नेही’। राजनीति में जिन्हें स्वच्छ आचरण प्रिय न हो उनके प्रति दलों के शीर्ष नेतृत्व की यही सोच हो तो सुशासन स्थापित होने में विलंब नहीं होगा। युवा पीढ़ी की राह सुगम हो जाएगी।

Saryu Roy

@roysaryu

गोस्वामी तुलसी दास कृत रामायण की एक चौपाई है- “जाके प्रिय न राम वैदेही,तजिये ताहि कोटि वैरी सम यद्यपि परम स्नेही.”राजनीति में जिन्हें स्वच्छ आचरण प्रिय न हो उनके प्रति दलों के शीर्ष नेतृत्व की यही सोच हो तो सुशासन स्थापित होने में विलंब नहीं होगा.युवा पीढ़ी की राह सुगम हो जायेगी.

Saryu Roy के अन्य ट्वीट देखें