मुंबई: मझगांव इलाके में GST बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर फायर बिग्रेड की 18 गाड़ियां मौजूद
दमकल विभाग के मुताबिक यह लेवल तीन (भीषण) की आग है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
मुंबईः बायकुला पूर्व के मझगांव में स्थित GST बिल्डिंग के 8वें फ्लोर में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम जारी है।
दमकल विभाग के मुताबिक यह लेवल तीन (भीषण) की आग है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि आग शार्टसर्किट की वजह से लगी है।