Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन

हिंदू महासभा ने सरकार से की CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को गोली मारने की अपील

अशोक पांडे ने आगे कहा कि नसीरुद्दीन शाह इस देश के एक एक्टर हैं। इस देश ने उनको बहुत कुछ दिया है।

अलीगढ़: बेंगलुरु में सीएए को लेकर चल रहे प्रदर्शनों में फिल्म स्टार नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि ‘मुस्लिम मिलकर आगे बढ़ें और अपने अधिकारों को छीन लें।’ इस बयान पर हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि यह उनकी आतंकवादी सोच का बयान है।

अशोक पांडे ने आगे कहा कि नसीरुद्दीन शाह इस देश के एक एक्टर हैं। इस देश ने उनको बहुत कुछ दिया है। भारत की जनता ने उन्हें एक एक्टर बनाया है वर्ना अपने बाप दादाओं के साथ कहीं बैठकर पंचर जोड़ रहे होते। ऐसी औकात पर आने वाला व्यक्ति कभी अपनी मानसिकता नहीं बदल सकता है। नसीरुद्दीन के बयान की निंदा करते हुए अशोक पांडे ने विवादित बयान देते हुए कहा, ‘अगर ऐसी स्थिति पैदा हो गई तो अधिकार छीनने वाले चाहे फिर वह नसीरुद्दीन शाह हों या कोई और, हिन्दु महासभा के कार्यकर्ता जुबान खींच लेंगे।’ 

अशोक पांडेय यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीएए को लेकर प्रदर्शन कर रहे धरना प्रदर्शनकारियों को सरकार से गोली मारकर सबक सिखाते हुए धरने उखाडऩे की अपील कर डाली। डॉ. कफील, शरजील इमाम और नसीरुद्दीन शाह जैसों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुए फांसी की भी अपील की।