Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

CAA विरोधी प्रदर्शनों पर बोले नकवी- लोगों को गुमराह कर रहा एक ‘गिरोह’, लोग झांसे में न आएं

वहीं, सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास की तरफ मार्च कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने रविवार को कहा कि सीएए का विरोध करने वाले लोगों को एक ‘गिरोह’ गुमराह कर रहा है जो नए कानून के बारे में अफवाह फैलाने का काम कर रहा है।

नकवी ने कहा, ‘जो विरोध कर रहे हैं मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो खिद को उस गिरोह द्वारा गुमराह न होने दें जो अफवाह फैला रहे हैं। ऐसे तत्व न केवल खुद को बल्कि प्रदर्शनकारियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।’

वहीं, सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास की तरफ मार्च कर रहे हैं। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह नागरिकता कानून के मुद्दे पर हर किसी की शंकाओं का समाधान करने के लिए तैयार हैं।

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने कहा, ‘शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने हमें बताया कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकालना चाहते हैं। लेकिन हमने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि उनके पास केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का अपॉइंटमेंट नहीं था। हम उनसे बात कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे समझ जाएंगे।

ANI

@ANI

Delhi: Protesters begin march from Shaheen Bagh towards Home Minister Amit Shah’s residence https://twitter.com/ANI/status/1228963883248844802 

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें

ANI

@ANI

RP Meena, DCP South East: They(Shaheen Bagh protesters) told us that they wanted to take out a march (to meet HM) but we told them they cannot as they do not have appointment call from Union Home Minister. We are talking to them and we hope that they will understand.

Twitter पर छबि देखें
95 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

मुलाकात के लिए नहीं ली अनुमति

इससे पहले शनिवार को शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कहा था कि वह रविवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर जाएंगे। हालांकि, गृह मंत्री से मुलाकात करने के लिए प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई अनुमति नहीं ली गई है।