Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

बंधु तिर्की व प्रदीप यादव गुट ने झाविमो के कांग्रेस में विलय की घोषणा की

दूसरी ओर, प्रदीप यादव ने कहा कि हम लोग झारखंड विकास मोर्चा में जमीन के लुटेरों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे।

रांची। झारखंड विकास माेर्चा (झाविमो) से निष्‍कासित विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के गुट ने झाविमो के कांग्रेस में विलय की घोषणा की है। रविवार काे बंधु तिर्की के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दोनों नेताओं ने यह घोषणा की। पार्टी और विधायक दल के कांग्रेस में विलय की घोषणा की गई है। बंधु तिर्की ने कहा कि इसकी सूचना जल्‍द ही कांग्रेस आलाकमान को दी जाएगी। साथ ही विलय के लिए कार्यक्रम तय किया जा रहा है। रांची में एक बड़े मैदान में समारोह आयोजित कर कांग्रेस में विलय किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में विलय की घोषणा से पूर्व झाविमो से निष्‍कासित विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि वे कार्यकर्ताओं के परामर्श से ही पार्टी बदलेंगे। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सोनिया गांधी-राहुल गांधी से बात हुई है। रांची स्थित अपने आवास पर अपने अगले राजनीतिक कदम की घोषणा को लेकर बुलाए गए बैठक के बाद प्रेस वार्ता में बंधु तिर्की ने कहा कि वे अपने समर्थकों से राय लेकर ही किसी पार्टी में शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में पोड़ैयाहाट विधायक और झाविमो से निष्‍कासित प्रदीप यादव तथा पूर्व मंत्री सबा अहमद भी मौजूद रहे।

दूसरी ओर, प्रदीप यादव ने कहा कि हम लोग झारखंड विकास मोर्चा में जमीन के लुटेरों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। जिन लोगों ने दिल्ली और मुंबई के व्यवसायियों को ग्रामीणों की जमीन दे दी, उस पार्टी में कैसे जाएं। सोनिया और राहुल गांधी ने कहा है कि आप की लड़ाई में हमारा साथ मिलेगा। हमने एक हाथ बढ़ा दिया है और दूसरा हाथ बढ़ेगा जब आप हां कहेंगे। इस दौरान बंधु तिर्की के आवास में झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भीड़ जमी रही।