Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

NPR के लिए तैयारी में जुटा त्रिपुरा, राज्य में गणनाकारों का प्रशिक्षण जल्द होगा शुरू

चक्रवर्ती के अनुसार, एनपीआर का उद्देश्य देश में हर आम निवासी की एक पूर्ण पहचान डेटाबेस का निर्माण करना है

अगरतला। भाजपा शासित प्रदेश त्रिपुरा नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के लिए तैयारी में लगा हुआ है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। त्रिपुरा जनगणना विभाग के निदेशक प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि 16 मई से 29 जून तक एनपीआर के लिए त्रिपुरा में डेटा इकट्ठा करने के लिए लगभग 11,000 गणनाकारों का प्रशिक्षण जल्द ही शुरू होगा।

चक्रवर्ती ने समाचार एजेंसी आइएएनएस को बताया, ‘त्रिपुरा के मुख्य सचिव मनोज कुमार ने एनपीआर के लिए जानकारी एकत्र करने की योजना को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को सभी संबंधित लोगों के साथ बैठक की। यह अभ्यास जिला प्रशासन की भागीदारी के साथ किया जाएगा।’

गैर-भाजपा शासित राज्यों ने जताई आशंका 

केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई गैर-भाजपा शासित राज्यों ने अभ्यास को लेकर एनपीआर को लेकर आशंका व्यक्त की है। ये सभी वो राज्य हैं, जो यह कहते हैं कि एनपीआर, एनआरसी का एक हिस्सा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे जनगणना कार्यों में सहयोग करेंगे, लेकिन एनपीआर में नहीं। केंद्र सरकार ने इससे इन्कार किया है। उसने कहा है कि दोनों का एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है।

एनपीआर का उद्देश्य देश में हर आम निवासी के डेटाबेस का निर्माण करना

चक्रवर्ती के अनुसार, एनपीआर का उद्देश्य देश में हर आम निवासी की एक पूर्ण पहचान डेटाबेस का निर्माण करना है और डेटाबेस में डेमोग्राफी के साथ-साथ बॉयोमीट्रिक विवरण शामिल होंगे। केंद्रीय कैबिनेट ने एनपीआर अभ्यास के लिए 3,941.35 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी।

एनपीआर एक नियमित अभ्यास

अधिकारी ने कहा कि एनपीआर एक नियमित अभ्यास है जो पहले 2010-11 में किया गया था और 2015 में अपडेट किया गया था। इस डेटा को इस वर्ष के 45 दिन लंबे (16 मई से 29 जून) अभ्यास के माध्यम से फिर अपडेट किया जाएगा। एनपीआर अभ्यास को लेकर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी से गणनाकारों की सहयोग करने की अपील की। कांग्रेस समेत विपक्ष इसके खिलाफ है।

nanhe kadam hide