Nirbhaya Case: दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग को लेकर निर्भया की मां का कोर्ट के बाहर प्रदर्शन
इससे पहले निर्भया को दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट दारी करने की याचिका पर सुनवाई हुई।
नई दिल्ली। निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग को लेकर निचली अदालत के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि चारों दोषियों को फांसी देने में देरी हो रही है। इनके खिलाफ नया डेथ वारंट जारी किया जाए।
इससे पहले निर्भया को दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट दारी करने की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान निर्भया की मां ने कहा कि वह बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सात साल से भटक रही हैं। दोषी फांसी से बचने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका विश्वास डगमगा रहा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्भया की मां ने कहा कि अदालत दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करे। इस दौरान वह सुनवाई के दौरान बेहोश भी हो गईं।
निर्भया के माता-पिता और दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अदालत में गुहार लगाई थी कि दोषियों को नया डेथ वारंट जारी किया जाए। पहले तिहाड़ जेल में 22 जनवरी के लिए फांसी की तारीख तय की गई थी, जिसे 17 जनवरी के आदेश से 1 फरवरी को सुबह 6 बजे के लिए टाल दिया गया था। ट्रायल कोर्ट ने बाद में, 31 जनवरी को अगले आदेश तक डेथ वारंट पर रोक लगा दी।