हजारीबाग : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय हजारीबाग में आज उस वक्त बच्चों में खासा उत्सुकता देखने को मिला जब आईएएस ऑफिसर सुलोचना मीणा ने बच्चों की शिक्षिका बन सिखाया उन्हें संस्कृत का पाठ, इस दरमियान बच्चे भी उत्साह से लबरेज नजर आए l
आपको बतादे कि आज प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा हजारीबाग के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पहुंची जहां उन्होने बच्चों को शिक्षिका की तरह संस्कृत पढ़ाया, एक आईएएस ऑफिसर को अपनी शिक्षिका के रूप में देख की बच्चे भी काफ़ी उत्सुक नज़र आ रहें थे वहीं प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा ने विद्यालय का निरीक्षण कर रजिस्टर की भी जांच की वही बच्चों की कक्षा में जाकर बच्चों को पढ़ाया और बारीकी से समझाया l