केजरीवाल की कामयाबी के पीछे पत्नी सुनीता का बड़ा हाथ, आज B’day पर देंगे ‘जीत का तोहफा’
सुनीता का सपना था कि उनका होने वाला पति ईमानदार होने के साथ ही देश सेवा को प्राथमिकता देने वाला हो।

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं चुनावी नतीजों से इतर आज का दिन केजरीवाल के लिए बेहद खास है। दरअसल आज केजरीवाल की पत्नी सुनीता का जन्मदिन भी है। केजरीवाल आज अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन पर जीत का तोहफा देने जा रहे हैं।

प्रपोज करने में लगाए महीनों
सुनीता का सपना था कि उनका होने वाला पति ईमानदार होने के साथ ही देश सेवा को प्राथमिकता देने वाला हो। इंडियन रेवेन्यू सर्विस की परीक्षा पास करने के बाद केजरीवाल और सुनीता नागपुर स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में पहली बार मिले। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं और पक्की दोस्ती हो गई। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई लेकिन दोनों ने ही एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। प्यार का इजहार करने में केजरीवाल को करीब 4 महीने लग गए। इसके बाद दोनों ने एकसाथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया।

सीएम तक के सफर में सुनीता का बड़ा हाथ
केजरीवाल खुद कई बार कह चुके हैं कि उनका सीएम तक का सफर आसान नहीं था। उनके जीवन में हर सफलता और कामयाबी के पीछे पत्नी सुनीता का हाथ है। चाहे अन्ना हजारे के साथ अनशन धरना हो या फिर अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा गलाए आरोपों से घिरे केजरीवाल को सुनीता ने काफी सपोर्ट किया है।