Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Delhi election: शुरुआती रुझानों में AAP को बहुमत, BJP दूसरे नंबर पर…कांग्रेस की झोली खाली

दिल्ली में मतदान खत्म होने के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार शाम को घोषणा की कि विधानसभा चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 के आंकड़े से पांच फीसदी कम है।

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के अभी तक प्राप्त रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। विधानसभा की 70 सीटों के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे 21 केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई। वोटों की जिनती जैसे ही शुरू हुई AAP ने आपना खाता खोलते हुए भाजपा और कांग्रेस को पछाड़ दिया। हालांकि दोपहर बाद तस्वीर साफ होगी और फाइनल रिजल्ट आएंगे लेकिन अब तक के रुझानों में AAP को बहुमत मिल रहा है जबकि कांग्रेस की झोली अभी खाली है।

कुल सीटें: 70\70

पार्टी आगे पीछे
AAP 58
BJP 12
कांग्रेस 00

 

LIVE अपडेट्स

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं।
  • उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से शुरुआती बढ़त बनाई।
  • शाहदरा से विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल आगे हैं।
  • विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी से शुरुआती बढ़त बना ली है।
  • शकूर बस्ती से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी आगे हैं।
  • ग्रेटर कैलाश से आप के सौरभ भारद्वाज बढ़त बनाए हुए हैं।
  • विश्वास नगर से भाजपा के ओम प्रकाश शर्मा आगे हैं।
  • मालवीय नगर से आप के सोमनाथ भारती ने शुरुआती बढ़त बनाई है।
  • संगम विहार से पूनम आजाद पीछे चल रही हैं।
  • राजेंद्र नगर से आप के राघव चड्ढा आगे हैं।
  • ओखला से अमानतुल्ला खान आगे हैं।
  • हरिनगर से भाजपा के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा आगे हैं।
  • कांग्रेस के हारुन युसुफ बल्लीमारान से आगे हैं।
  • चांदनी चौक से अल्का लांबा पीछे हैं।
  • कपिल मिश्रा माडल टाउन से पीछे हैं।
  • भाजपा के उम्मीदवार करावल नगर, कृष्णानगर, बदरपुर, घोंडा, मोतीनगर, बिजवासन और दिल्ली कैंट से आगे चल रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली में मतदान खत्म होने के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार शाम को घोषणा की कि विधानसभा चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 के आंकड़े से पांच फीसदी कम है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने कहा था कि 61.46 फीसदी मतदान हुआ जिसमें संशोधन भी संभव है।