हज़ारीबाग :भगवान जगन्नाथ के ऐतिहासिक रथ मेला के दौरान हुआ बज्रपात, दो की मौ’ त दर्जनों घायल हज़ारीबागहजारीबाग : हजारीबाग के सिलवार में भगवान जगन्नाथ के ऐतिहासिक रथ मेला सह रथ यात्रा के दौरान तेज बारिश के साथ हुई बज्रपात ने खुशी के माहौल को मातम में तब्दील कर दिया l जहां अचानक आईं इस प्राकृतिक प्रकोप से मेले में आए दो लोगों की मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं, बज्रपात के बाद मेले में भगदड़ मच गई जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है l बज्रपात के बाद मंदिर परिसर में उपस्थित स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आनन फानन में इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग लाया गया l जहां इलाज के दौरान दो लोगों को मृत घोषित किया गया, वहीं अन्य लगभग आधा दर्जन लोगों का इलाज किया जा रहा है l
Related Posts