Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

राज्य में शांति-खुशहाली की कामना के साथ 5 फरवरी से 9 फरवरी तक होगा सार्वजनिक शतचंडी महायज्ञ

Ramgarh/News lens:कांड्रा बाजार महावीर मंदिर समीप सार्वजनिक शत चंडी महायज्ञ करवाया जा रहा है। जिसके लिए तैयारी की जा रही है । यह विशाल धार्मिक अनुष्ठान 5 फरवरी से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आरंभ किया जाएगा और 9 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।

इस बात की जानकारी गौतम पंडित ने दी उन्होंने बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस सार्वजनिक शत चंडी यज्ञ में हवन पूजन के अलावा संत सम्मेलन और श्रीमद् भागवत कथा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक सम्मेलन की शुरूआत 5 फरवरी को सुबह 7 बजे कलश यात्रा के साथ होगी। इस शत चंडी यज्ञ में बनारास से अचार्य वेदांती,शशि भूषण,सोनू मिश्रा एवं उनके सहयोगी शामिल होंगे । जिसकी तैयारी की जा रही है ।

इस बिच मुख्यरूप से श्री गौतम मिश्रा,नंदू मिश्रा,सूरज पंडित,सुमन ठाकुर, आदित्य चौधरी, निवास मिश्रा,संजय साव,जय हरी प्रमाणिक,शेखर दत्ता उर्फ गुंडी, नरेश वार्ष्णेय उपस्थित थे