Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

शहर के मंदिरों में चल रहा श्रीमद्भागवत व श्रीराम कथाओं का दौर

भोपाल। राजधानी में इन दिनों धार्मिक कार्यक्रमों की बहार है। एक तरफ श्री दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज के जिनालयों में धार्मिक अनुष्ठान व प्रवचन हो रहे हैं तो दूसरी ओर शहर के अलग-अलग स्थानों पर श्रीमद् भागवत व श्रीराम कथाओं का आयोजन हो रहा है। श्रद्धालु भगवान की भक्ति में लीन हैं। श्रीमद्भागवत कथाओं में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया जा रहा हैं। वहीं नीलबड़, कोलार, अयोध्या बायपास की कई कॉलोनियों में श्रीराम कथाओं आकर श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति में लीन दिख रहे हैं। शहर के नीलबड़ इलाके में चल रही श्रीराम चरित मानस के पाचवें दिन पंडित गोविंदजाने ने भगवान श्रीराम के चरित्र का वर्णन किया। श्रद्धालु उनके मुख से श्रीराम चरित मानस कथा सुनकर भगवान की भक्ति में लीन नजर आए। रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामकथा सुनने पहुंच रहे हैं। गोविदजाने श्रीराम कथा में बता रहे हैं कि संसार में विभिन्न् तरीकों से धन कमाकर धनवान इंसान आसानी से बना जा सकता है, लेकिन संसार में कमाए गए इस धन के बल से भजन का बल भारी होता है। धन कमाने के लिए यह अनिवार्य नहीं कि इंसान का मन कैसा है पर भजन का बल इंसान को तभी प्राप्त होता है,जब उसका ह्दय निर्मल एवं मन पावन होता है।

इधर टीटी नगर स्थित मां वैष्णों धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में मंगलवार से अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया। बुधवार को भी अखंड रामायण पाठ जारी रहा। मंदिर के व्यवस्थापक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि महिलाओं ने पाठ किया। शाम को प्रसादी वितरण भी किया जाएगा। उधर करोंद, कोलार में श्रीमद् भागवत कथाएं चल रही हैं, जिसमें कथा वाचक श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को बता रहे हैं।