कांड्रा के डोकाकुलि में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर झूमर संगीत का आयोजन । झूमर ने मोहा मन, मांदर की थाप पर थिरके ग्रामीण

Saraykela/News lens:सरस्वती पूजा के माहौल में गुरुवार की रात्रि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में उत्साह का माहौल रहा।

कार्यक्रमों के साथ गांव में रातभर ग्रामीण गुलजार रहे। जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो ने कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भाषा-संस्कृति की रक्षा होती है। सांस्कृतिक विकास ही समाजिक विकास है। महतो ने गुरुवार रात्रि श्री श्री सरस्वती पूजा युवक संघ कांड्रा डोकाकुली द्वारा आयोजित झूमर संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन किया । कार्यक्रम का संचालन समाज सेवी राम महतो ने किया। इस कार्यकर्म को सफल बनाने में कमिटी के सदस्यों में बबलू महतो,अजित महतो,राकेश महतो,डा0 महतो,संजय महतो,सुमित महतो,अमित महतो,राहुल महतो,सूरज महतो,देवराज महतो,पवन सिंह,सुकलाल महतो का काफी योगदान रहा ।
