नई दिल्ली। आज यानी 4 अप्रैल को देशभर में ईस्टर रविवार मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम ने इस मौके पर यीशु मसीह को याद करते हुए उनकी पवित्र शिक्षाओं को याद किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण पर उनका जोर दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रेरित करता है।
बता दें कि आज दिल्ली में स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में लोग प्रार्थना करने के लिए चर्च पहुंचे। इस दौरान कोरोना कोरोना काल में जारी किए गए नियमों को भी पूरा ध्यान रखा गया।
ईस्टर पर गोवा में आधी रात को लोगों ने COVID-19 प्रोटोकॉल के साथ पणजी में बेदाग गर्भाधान चर्च में प्रार्थना की।