Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

कोरोना को रोकने के लिए सरकार उठा सकती है बड़ा कदम, जल्द ही 45 साल से नीचे वालों के आ सकता है यह नियम

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बचाव के लिए टीके की मांग बढ़ने लगी है। इसलिए 45 से कम उम्र के लोगों को भी टीके का इंतजार है। डाॅक्टर भी कहते हैं कि कोरोना के मौजूदा लहर को रोकने के लिए टीकाकरण को बढ़ाना सख्त जरूरी है। इसी क्रम में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। इस टीकाकरण अभियान से जुड़े डाक्टर बताते हैं कि अगले माह से 45 से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसके तहत 35 से अधिक उम्र लोगों का टीकाकरण होगा।

टीकाकरण बढ़ाने के साथ-साथ मास्क का इस्तेमाल जरूरी

हालांकि, डाॅक्टर कहते हैं कि कोरोना के कहर से बचने के लिए टीकाकरण बढ़ाने के साथ-साथ मास्क का इस्तेमाल सबसे ज्यादा जरूरी है। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का काम शुरू होने के बाद देश भर में टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। दिल्ली में भी दो दिन में एक लाख 31 हजार 912 लोगों को टीका लगा है। इसके तहत एक लाख 17 हजार 595 लोगों ने टीके की पहली डोज ली है।

जल्द होगा शुरू

मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के निदेशक प्रोफेसर डा. सुनीला गर्ग ने कहा कि 45 से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण भी बहुत जल्द मई से शुरू हो जाएगा, क्योंकि सोच यह है कि 18 साल तक की उम्र के लोगों का टीकाकरण जल्द होना चाहिए। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि सबको जल्द टीका उपलब्ध कराने के चक्कर में अधिक जोखिम वाले लोग टीका से वंचित न हो जाएं। इसलिए क्रमवार टीकाकरण अभियान आगे बढ़ रहा है।

जल्द लें टीका

स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा अधिक था। इसलिए पहले स्वास्थ्य कर्मियों व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ। फिर बुजुर्गों की बारी आई। क्योंकि, कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें बुजुर्गों की हुई है। युवाओं से ज्यादा 45 से 59 साल की उम्र के लोगों को कोरोना से खतरा है। इसलिए अभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लग रहा है। इसलिए 45 से अधिक उम्र के लोगों को जल्द टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवा लेना चाहिए।

बचाव के लिए मास्क अभी सबसे बेहतर

डा. सुनीला गर्ग ने कहा कि सिर्फ टीके के भरोसे कोरोना के मौजूदा संक्रमण से नहीं बचा जा सकता। बचाव के लिए मास्क सबसे बेहतर विकल्प है। ज्यादातर लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया है। इस वजह से संक्रमण फैल रहा है। एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डा. संजय राय ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी ज्यादा बढ़ने का खतरा है। सबको एक साथ टीका लगाना आसान नहीं है। टीके से प्रतिरोधकता भी दोनों डोज टीका लगने के बाद आती है। इसलिए बचाव के लिए मास्क, हाथ को सैनिटाइज करना और शारीरिक दूरी के नियम का पालन जरूरी है।