Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

गोल्‍ड की स्‍मगलिंग के लिए हैरान करने वाले तरीके अपना रहे तस्‍कर, मंगलुरु एयरपोर्ट पर 1.18 करोड़ का सोना जब्त

मंगलुरु। तीन यात्रियों से तस्करी कर लाया गया 1.18 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक तीनों अलग-अलग खाड़ी देशों से मंगलुरु हवाई अड्डे पर आए थे। सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि तीन अलग-अलग तलाशी अभियान में सोना पकड़ा गया। अभी हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्रियों के पास से 1.15 करोड़ रुपये का 2.5 किलो सोना बरामद किया गया था।

शुक्रवार को अधिकारियों ने केरल के कसारगोड के निवासी दो यात्रियों को देश में पेस्ट के रूप में सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। एक यात्री गुरुवार देर रात पहुंचा था। एक अन्य यात्री दुबई से एयर इंडिया के विमान से आया था। इनमें से दो ने जींस शर्ट के प्रेस बटन में सोना छिपाने का प्रयास किया था। उनमें से एक ने जूते में सोने की चेन छिपा रखी थी। इससे 26 लाख रुपये का 576 ग्राम सोना जब्त किया गया।

शनिवार को अधिकारियों ने दुबई से एयर इंडिया के विमान से आए यात्री को पकड़ा। उसने विशेष रूप से डिजाइन इनर गारमेंट, जींस ट्राउजर और घुटनों वाले पैड में सोना छिपा रखा था। उसके पास से 92.27 लाख रुपये का 1.993 ग्राम सोना जब्त किया गया। पिछले महीने 11 मार्च को मंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री के पास के 1.10 करोड़ रुपये का 2.41 किलो सोना बरामद किया गया था।

केरल के कासरगोड की रहने वाली महिला दुबई से आई थी। वह सोने को अपने अंतर्वस्त्रों में छिपाकर तस्करी कर रही थी। अभी पिछले ही महीने हैदराबाद एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्रियों के पास से 1.15 करोड़ रुपये के मूल्य का 2.5 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था। उनके खिलाफ सोना तस्करी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। सीमाशुल्क अधिकारियों ने बताया था कि ये यात्री सामान में रखे मिक्सर-ग्राइंडर मोटर आदि में सोना छिपाकर ले जा रहे थे।

अमूमन सोना की तस्करी बिस्किट के रूप में की जाती रही है लेकिन सीमा शुल्क अधिकारियों की चौकसी के कारण तस्‍करों ने समय के साथ कई तरकीबें अपनाई हैं। तस्‍कर सोने के बिस्किट निगलने तक की ट्रिक अपना चुके हैं। आंकड़े बताते हैं कि हाल के दिनों में मध्य पूर्व और भारत के बीच सोने की तस्करी में इजाफा हुआ है। हाल के दिनों में केरल में सोना तस्‍करी का मामला सियासी रस्‍साकशी की वजह भी बन गया था।