Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

शोपियां मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर, जवान शहीद

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के वानगाम (शोपियां) में शनिवार को एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद व दो अन्य जख्मी हो गए। मारे गए आतंकियों के कुछ और साथियों के घेराबंदी में फंसे होने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़स्थल को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ था।

मुठभेड़ में शहीद सैन्यकर्मी 34 आरआर के पिंकू कुमार हैं। अन्य दो घायल जवानों की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बताई जाती है। बीते 36 घंटों में वादी मे शहीद होने वाले पिंकू कुमार तीसरे सुरक्षाकर्मी हैं। इससे पूर्व वीरवार की शाम को लावेपोरा में आतंकी हमले में दो सीआरपीफ कर्मी शहीद हुए थे।

वहीं मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए एक आतंकवादी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के इनायत उल्लाह शेख पुत्र मोहम्मद अमीन शेख निवासी रामनगरी शोपियां के रूप में हुई है। वह पिछले तीन वर्षाें से हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय आतंकवादी था। दूसरे आतंकवादी की पहचान आदिल अहमद मलिक निवासी अनतंनाग जिला के धनवाटपोरा कोकरनाग के रूप में हुई है। मारे गए दोनों आतंकवादियों के कब्जे से एमओ-4 राइफल, एक एके राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है।

शोपियां से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सेना की 34 आरआर औैर सीआरपीएफ के जवानों के साथ हरमेन में तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस को पता चला था कि वहां दो से तीन आतंकी किसी संपर्क सूत्र से मिलने आए हैं। वानगाम-दानगाम इलाके की घेराबंदी करते हुए जैसे ही सुरक्षाबलों ने घर-घर तलाशी शुरू की तो वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी गोलीबारी कर आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। जवानों ने आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकी मारा गया।

सुरक्षाबलों ने जैसे ही मारे गए आतंकी के शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, उसके जिंदा बचे साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए। अन्य जवानों ने आतंकियों की फायरिंग का जवाब देते हुए न सिर्फ मारे गए आतंकी का शव व हथियार अपने कब्जे में लिए बल्कि अपने घायल साथियों को भी वहां से निकाला। घायल सैन्यकॢमयों को उसी समय उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायल सैनिक पिंकू कुमार ने शहादत पाई। इस बीच, मुठभेड़स्थल पर एक और आतंकी मारा गया।

nanhe kadam hide