Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर फेंका गया जहरीला रंग, तृणमूल कांग्रेस पर लगा आरोप

कोलकाता। बंगाल के हुगली में शनिवार की शाम भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर जहरीला रंग फेंका गया। यह वारदात उस वक्त हुई जब लॉकेट हुगली जिले के चुंचुरा विधानसभा क्षेत्र के रबिंद्रनगर कालीतला मैदान में वसंत उत्सव के कार्यक्रम में पहुंची थीं। लॉकेट चुंचुरा विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार भी हैं। भाजपा का आरोप है तृणमूल कांग्रेस के ग्राम पंचायत प्रधान विद्युत विस्वास के लोगों ने इस वारदात का अंजाम दिया है। उधर, विद्युत विस्वास का कहना है कि इस वारदात से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

बंगाल में शनिवार को 30 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग की मानें तो पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक लगभग 79.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में 10,288 ईवीएम और इतनी ही संख्या में वीवीपैट मशीनों का इस्‍तेमाल हुआ। पहले चरण में कुल 191 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 21 महिला उम्मीदवार हैं।

बताया जाता है कि पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात से ही हिंसा का दौर शुरू हो गया था। पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में रात को गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों और केंद्रीय बल के जवानों पर बम फेंके गए। इसमें दो लोग जख्मी हो गए। पहले चरण के मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग को बूथों में गड़बड़ी, मतदाताओं को डराने-धमकाने, ईवीएम से छेड़छाड़ की कुल 627 शिकायतें मिलीं।

निर्वाचन आयोग ने विभिन्न मामलों में 10 गिरफ्तारियां की हैं। पूरे दिन तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। वहीं केशियारी के बेगमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक भाजपा कर्मी का खून से लथपथ शव उसके घर के अहाते से बरामद हुआ। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने उसकी हत्या करने के बाद शव को उसके घर के अहाते में फेंक दिया। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना में हाथ होने से इनकार किया है।