Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

मास्क नहीं पहनने पर अब छत्तीसगढ़ सरकार ने लगाया 500 रुपए का जुर्माना, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कर्नाटक में कितना है फाइन

रायपुर: देश में बढ़ते कोरोना के मामले और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार भी सख्त हो गई है। अब राज्य सरकार ने मास्क नहीं पहने पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों का भी तेजी से उल्लघंन हो रहा है। यही वजह है कि अब राज्य सरकारों ने सख्ती शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मास्क नहीं पहनने वालों या दिखावटी मास्क पहनने वालों पर फाइन (अर्थदंड) लगाया जाएगा।

दिल्ली में मास्क ना पहनने पर 2000 का जुर्माना

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली इस मामले में सबसे आगे हैं। यहां बगैर मास्क पाए जाने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगा हुआ है। अब छत्तीसगढ़ सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का चालान काटने का आदेश दिए हैं। इससे पहले यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में मास्क के नियमों की अनदेखी करने पर भी जुर्माने का एलान किया गया था। आइए जानते हैं कि राज्य में कितना है फाइन?

जानें-यूपी हरियणा, कर्नाटक और बिहार सहित इन राज्यों में कितन फाइन

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मास्क न पहनने वालों के लिए पहले 100 रुपए जुर्माना रखा था, जिसे बढ़ाकर अब 500 रुपए कर दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत अधिकांश शहरों में 500 रुपए का अर्थदंड जुर्माना लगाया गया है।  उधर हरियाणा 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में बिना मास्क घूमने पर 50 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है।

बात करें कर्नाटक की तो यहां पर सरकार ने राजधानी बेंगलुरु में मास्क नहीं पहनने पर 250 रुपये के जुर्माना लगाया है। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया है। उधर, पंजाब में में मास्क न पहनने पर एक हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है।

झारखंड में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। दक्षिण के केरल में मास्क न पहनने वालों के लिए यहां पहले 10,000 रुपए अर्थदंड रखा गया था, जिसे अब घटाकर 500 रुपए कर दिया गया है। बात करें तमिलनाडु की तो यहां पर सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए का चालान रखा है।