Logo
ब्रेकिंग
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन

यूपी के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को आजीवन कारावास, 30 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय

ग्रेटर नोएडा। हरेंद्र प्रधान (दादूपुर) की हत्या के मामले में कुख्यात सुंदर भाटी समेत 12 बदमाशों को कोर्ट ने बृहस्पतिवार को सजा सुना दी। इन सभी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसमें मनोज नामक आरोपी को बरी कर दिया गया है।

मालूम हो कि साल 2014 में स्क्रैप के ठेके और सरिया चोरी के विवाद में हरेंद्र की हत्या हुई थी। सुंदर भाटी बीते 30 सालों से जरायम की दुनिया मे सक्रिय हैं। सुंदर भाटी को इससे पहले भी कई मामलों में सजा हो चुकी है। इन दिनों वो जेल में बंद है। सुंदर के भाई सिंह राज को भी इसी मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई है।

कोर्ट में पेश किए गए सबूतों में इन सभी 12 बदमाशों की हरेंद्र प्रधान की हत्या में संलिप्तता मिली है। हरेंद्र की पत्नी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बेवन नागर इस केस में मुख्य गवाह थे। इन सभी ने कोर्ट में गवाही थी जिसके बाद सजा सुनाई गई।

साल 2014 में पुलिस ने पचास हजार रुपये के कुख्यात इनामी अपराधी सुंदर भाटी को ग्रेटर नोएडा के घंघौला गांव में गिरफ्तार किया था। इस मुठभेड़ में उसके चार अन्य साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। सुंदर भाटी के खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में 41 संगीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंदर भाटी अपने गांव घंघौला के एक निर्माणाधीन मकान में छिपा है। इसके बाद कासना और ग्रेटर नोएडा कोतवाली पुलिस ने पौने दस बजे गांव में घुसकर उसके ठिकाने को घेर लिया। मौके पर मौजूद सुंदर भाटी के सहयोगी सिंहराज व तीन अन्य पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाकर सुंदर भाटी को दबोच लिया। उसके कब्जे से 32 बोर की रिवॉल्वर व पांच कारतूस बरामद हुए।

दो साल से था फरार

सुंदर को वर्ष 2012 में भंगेल इलाके से गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह जेल से बाहर आकर फिर अपराध जगत में सक्रिय हो गया। सुंदर ने 24 जनवरी 2014 को अपने प्रतिद्वंद्वी अनिल दुजाना के भाई जय भगवान को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया था। उसने इस दौरान कई अन्य वारदात को भी अंजाम दिया।

पिछले दो साल से पुलिस को उसकी तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक ने पचास हजार का इनाम घोषित किया था। गौतमबुद्ध नगर समेत आसपास के जिलों में सुंदर भाटी गैंग का खासा आतंक है। कुख्यात अपराधी जतन सिरोही व राजपाल गैंग से उसके संबंध रहे हैं। सुंदर गिरोह हत्या, लूट, रंगदारी तथा भाड़े पर हत्या की कई वारदात कर चुका है। स्क्रैप कारोबारियों से वसूली को लेकर अमित कसाना व अनिल दुजाना गिरोह के साथ सुंदर गैंग का टकराव चल रहा है। गैंगवार में अब तक दोनों पक्ष से कई लोगों की जान जा चुकी हैं।