Logo
ब्रेकिंग
BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन आजीवन शांति और न्याय की खोज में गांधी जी को महात्मा बना दिया : कुशवाहा पंकज महतो राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे: ज़ोया परवीन 03 अक्टूबर को झारखण्ड में होगा ब्लैक आउट, ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने दी चेतावनी!

Ankita Lokhande ने आज तक सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर पर नहीं लिखा ‘आत्मा को शांति मिले’, एक्ट्रेस ने बताई ये खास वजह

नई दिल्ली। टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में हमेशा से खुलकर बोलती रहती हैं। यह दोनों करीब छह साल तक रिश्ते में थे। ऐसे में अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर और इंटरव्यू में अपने और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते के बारे में कई खुलासे भी करती रहती हैं। अंकिता ने अब खुलासा किया है उन्होंने आज तक सुशांत सिंह राजपूत की किसी भी तस्वीर पर RIP (आत्मा को शांति मिले) क्यों नहीं लिखा।

पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर में मिला था। उनकी मौत ने फैंस और करीबीयों को हिलाकर रख दिया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का अंकिता लोखंडे को भी गहरा सदमा लगा था। यही वजह है जो वह अक्सर दिवंगत अभिनेता को सोशल मीडिया और इंटरव्यू में याद करती रहती हैं। अंकिता लोखंडे ने कहा कि जब वह सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर साझा करती हैं तो उनकी हिम्मत नहीं होती है कि उसपर वह RIP लिख सकें

यह बात अंकिता लोखंडे ने अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड बबली को दिए अपने एक इंटरव्यू में कही है। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ढेर सारी बात की। अंकिता लोखंडे ने कहा कि जब उन्हें सुशांत के निधन के बारे में पता चला तो उनको गहरा सदमा लगा था। वह उस समय खुद को संभाल नहीं पा रही थीं। अंकिता लोखंडे ने कहा कि उनके पास हिम्मत नहीं थी कि वह उनकी तस्वीर साझा करते हुए RIP लिख सकें।

अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘लोगों ने मुझे उसी दिन उनकी तस्वीर नहीं लगाने के लिए जज करना शुरू कर दिया, जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत चले गए थे। आप हमसे क्या उम्मीद करते हैं? कोई अपना चला जाए तो है क्या हम तस्वीर डालते हैं (क्या आप किसी प्रिय के मरने के तुरंत बाद तस्वीर लगाते हैं)? आप विश्वास नहीं करेंगे, आज तक मैंने कभी भी RIP के साथ सुशांत की कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की। मुझे उनके लिए ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं है। क्योंकि मैं नहीं कह सकती कि ‘सुशांत की आत्मा को शांति मिले’।

इसके अलावा अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर और भी ढेर सारे खुलासे किए थे। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था। इस शो के दौरान यह दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे और दोनों के बीच प्यार हो गया था। उस समय सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में भी रहते थे, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के बॉलीवुड में करियर शुरू करने के दौरान ही इन दोनों को ब्रेकअप हो गया था।