Logo
ब्रेकिंग
BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन आजीवन शांति और न्याय की खोज में गांधी जी को महात्मा बना दिया : कुशवाहा पंकज महतो राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे: ज़ोया परवीन 03 अक्टूबर को झारखण्ड में होगा ब्लैक आउट, ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने दी चेतावनी!

Thalaivi एक्ट्रेस कंगना रनोट का बयान, ‘साउथ इंडस्ट्री में भी नेपोटिज़्म है पर यहां आउटसाइडर्स को परेशान नहीं किया जाता’

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर मुद्दे पर बढ़चढ़कर बोलती हैं। फिर चाहें वो मुद्दा देश से जुड़ा हो या इंडस्ट्री से। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के मुद्दा बड़े ज़ोर शोर से उठाया था। कंगना का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुले तौर पर नेपोटिज़्म चलता है। इस वजह से उन्होंने फिल्म डायरेक्टर करण जौहर को जमकर ट्रोल भी किया था। अब एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्रो को लेकर कंगना का कहना है कि नेपोटिज्म यहां भी चलता है, लेकिन यहां खुले दिल से आउटसाइडर्स का स्वागत किया जाता है। यहां आउटसाइडर्स को परेशान नहीं किया जाता है।

23 मार्च को थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस ने कहा, ‘साउथ इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म चलता है, लेकिन यहां लोग आउटसाइडर्स को परेशान नहीं करते। यहां नेपोटिज़्म है लेकिन गैंगिज्म़ और ग्रुपिज़्म नहीं है। यहां लोग आउडसाइडर्स का स्वागत करते हैं’। आपको बता दें किं कंगना रनोट की फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री रहीं, तमिल सिनेमा की लीजेंड्री एक्ट्रेस जे जयललिता के जीवन पर आधारित है। जयललीता की बायोपिक में कंगना रनोट ही लीड रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा तमिल, तेलुगू और हिंदी।

थलाइवी को एएल विजय ने निर्देशित किया है। फ़िल्म की पटकथा बाहुबली सीरीज़ लिखने वाले वेटरन फ़िल्म राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जिन्होंने कंगना की फ़िल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी का लेखन भी किया था। थलाइवी का

निर्माण विष्णु वर्द्धन इंदूरी और शैलेष आर सिंह ने किया है। थलाइवी 23 अप्रैल को रिलीज़ की जा रही है। इस फिल्म के अलावा कंगना ‘तेजस’ में भी नज़र आने वाली हैं। अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है।