Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

असम में बोले जेपी नड्डा, कांग्रेस का बदरुद्दीन के साथ गठबंधन अवसरवाद पर है आधारित

गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा असम के बिस्वनाथ चारली में एक जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 2006 में पूर्व सीएम तरुण गोगोई ने कहा था कि बदरुद्दीन कौन हैं। आज वही कांग्रेस बदरुद्दीन के साथ चल रही है। ये है कांग्रेस की राजनीति। इनका गठबंधन अवसरवाद पर आधारित है। वहीं, अब राहुल गांधी कहते हैं बदरुद्दीन असम की छवि हैं। उन्होंने कहा कि असम की छवि गोपीनाथ बोरदोलोई, भूपेन हजारिका और शंकरदेव से बनी है, जो कि ये सभी असम के  सांस्कृतिक क्रांतिकारी महापुरुष हैं।

इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘गोपीनाथ बोरदोलोई को 1999 में भारत रत्न प्राप्त करने के लिए अटल जी की सरकार का इंतजार करना पड़ा। 2019 में भूपेन हजारिका को मोदी सरकार के तहत सम्मान मिला। ऐसा करके अटल जी और मोदी जी ने असम की संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट किया। महापुरुषों को सम्मान देने में कांग्रेस ने कोई ध्यान नहीं दिया।’

असम में घुसपैठ को रोकने के लिए डिजिटल तरीके से शुरू किया गया सर्विलांस

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने असम में घुसपैठ को रोकने के लिए डिजिटल तरीके से सर्विलांस शुरु किया, राज्य में फौज व अर्ध सैनिक बलों की गश्त बढ़ाई गई है। गरीब लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए पट्टे दिए गए हैं।

अपना-पराया छोड़कर असम के हित में करें वोटिंग: जेपी नड्डा

जनसभा में लोगों की भीड़ देखते हुए नड्डा ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि आज महिला शक्ति यहां बड़ी संख्या में उपस्थित है। जहां मातृशक्ति चल पड़ती है, उसकी विजय सुनिश्चित होती है। कई बार लोग चुनाव में विभिन्न तरह के प्रलोभन देते हैं। अपने और पराये का भेद करते हैं। लेकिन ये चुनाव मुद्दों का चुनाव है, ये चुनाव असम की बढ़ती विकास की कहानी को और आगे बढ़ाने का है। इसलिए अपना-पराया छोड़कर असम के हित में वोटिंग करना है।