Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

ममता को एक और बड़ा झटका, सुवेंदु के पिता व वरिष्ठ तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल

कोलकाता। बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रविवार को एक और बड़ा झटका लगा। कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी के पिता व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी भी इस दिन भाजपा में शामिल हो गए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में चुनावी रैली के दौरान शिशिर अधिकारी भगवा दल में अनौपचारिक रूप से शामिल हुए। इससे पहले पूर्व तृणमूल नेता सुवेंदु अधिकारी भी अमित शाह की ही मौजूदगी में पिछले साल 19 दिसंबर को मेदनीपुर में आयोजित रैली के दौरान भाजपा का झंडा थामा था। वहीं, अब उनके पिता ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि वरिष्ठ नेता शिशिर अधिकारी पूर्व मेदिनीपुर के कांथी से सांसद हैं।

सुवेंदु के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही उनके उनके भगवा दल में शामिल होने की लगातार अटकलें थी। वहीं, शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने से पहले अपने संबोधन में शिशिर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल चुनाव उनके आत्मसम्मान की लड़ाई है। पूर्व मेदिनीपुर की इज्जत बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में भाजपा की जीत होगी और तृणमूल का सफाया होगा।बता दें कि पूर्व मेदिनीपुर सहित आसपास के जिलों में अधिकारी परिवार का खासा प्रभाव है।

शिशिर अधिकारी के भाजपा में शामिल होते ही ममता ने फिर बताया गद्दार

इधर, शिशिर अधिकारी के अमित शाह की सभा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करारा हमला बोलते हुए अधिकारी परिवार को फिर गद्दार बताया। पूर्व मेदिनीपुर जिले में ही रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि करोड़ों-करोड़ों लूटने वाले गद्दार सब पार्टी छोड़ कर चले गए हैं। यह अच्छा ही हुआ।