Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Kangana Ranaut का खुलासा बचपन में थीं नास्तिक, फिर ऐसे बढ़ी हिंदू धर्म के लिए आस्था

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बेबाकी से बोलती रहती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय देती रहती हैं। अब कंगना रनोट ने खुलासा किया है कि वह बचपन में नास्तिक थीं। इसके पीछे की वजह उन्होंने अपने दादा को बताया है। कंगना रनोट ने हाल ही में ‘कुंडलिनी योग’ को लेकर सोशल मीडिया पर बात की।

कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खुलासा किया है कि वह बचपन में नास्तिक थीं। उन्होंने लिखा, ‘बहुत अच्छी तरह से व्याख्या कर रही हूं, जब मैं बड़ी हो रही थी तब नास्तिक थी और विज्ञान पढ़ रही थी। कुंडलिनी एक ऐसा कारण था जिसकी वजह से मैं हिंदू धर्म की तरफ आकर्षित हुई। हिंदू धर्म अपने सभी सिद्धांतों के लिए व्यावहारिक प्रदान करता है जिसने मुझे विभिन्न विद्याओं पर प्रयोग करने की हिम्मत दी। योग के लिए मैंने विवेकानंद का तरीका इस्तेमाल किया।’

अभिनेत्री के इस ट्वीट पर उनके एक फैन ने पूछा कि जब वह छोटी थीं तो नास्तिकता की अवधारणा को कैसे समझती थीं। इस ट्वीट के जवाब में कंगना रनोट ने कहा, ‘मेरे दादा एक नास्तिक थे और उन्होंने मेरे दिमाग में भी यह कॉन्सेप्ट डाला। वह बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे और सफल शख्स थे। वह एक बुद्धिमान थे। उन्होंने भगवान और धर्म के खिलाफ कई बहसें की थी। उन्होंने लोगों को विज्ञान जानने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने भगवान और विज्ञान को अलग किया।’

सोशल मीडिया पर कंगना रनोट का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बात करें कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली हैं। कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। कंगना इससे जुड़े अपडेट सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ साझा करती रही हैं।

हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी दी है। फ़िल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, थलाइवी का ट्रेलर 23 मार्च को कंगना के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा। बता दें, थलाइवी एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो तमिलनाडु की कद्दावर अभिनेत्री और राजनेती रहीं जे जयललित के जीवन के विभिन्न पड़ावों और उपलब्धियों को समेटती है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना ने अपने लुक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की थीं। थलाइवी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। 24 फरवरी को जयललिता की बर्थ एनिवर्सरी पर टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया था।