Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

आठ राज्यों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, देश में पाए गए 40 हजार से ज्यादा नए मरीज, नागपुर में 31 तक बढ़ा लॉकडाउन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर मामले इन्हीं आठ राज्यों से हैं। केरल में भी नए मामलों की संख्या ज्यादा है, लेकिन ट्रेंड गिरावट का बना हुआ है।

महाराष्ट्र, दिल्ली समेत आठ राज्यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आठ राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में संक्रमण का ग्राफ ऊपर की तरफ जा रहा है। मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 111 दिनों बाद सामने आए सर्वाधिक 40,953 नए मामलों में से 80 फीसद ज्यादा केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं। इससे पहले पिछले साल 29 नवंबर को 41,810 नए केस पाए गए थे। नए मामलों में से अकेले तीन राज्यों-महाराष्ट्र में 62 फीसद, केरल में 8.83 फीसद और पंजाब में 5.36 फीसद यानी कुल 76.22 फीसद नए मामले हैं।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 15 लाख 55 हजार के पार

मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 15 लाख 55 हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ 11 लाख सात हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,59,558 लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है, जिनमें पिछले एक दिन में हुई 188 मौतें भी शामिल हैं। मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.12 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.38 पर बनी हुई है। सक्रिय मामले 2,88,394 हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 2.49 फीसद है।

तीन दिनों में बढ़े एक लाख से अधिक संक्रमित

मंत्रालय के मुताबिक पिछले तीन दिनों में ही एक लाख से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को जहां 40,953 नए मामले मिले, वहीं शुक्रवार को 39,726 और गुरुवार को 35,871 नए मामले सामने आए थे।

शुक्रवार को 10.60 लाख कोरोना संक्रमण नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में शुक्रवार को 10,60,971 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 23 करोड़ 24 लाख 31 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

नागपुर में 31 तक बढ़ा लॉकडाउन

नागपुर में 31 मार्च तक कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पहले 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी यानी छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र जाना होगा। मुंबई में बीएमसी ने रोजाना करीब 47 हजार लोगों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट करेगी। पुणे के कोंधावा थाने में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) के 37 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोरोना के दिशानिर्देशों का उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।

गुजरात में दिन का कर्फ्यू नहीं : मुख्यमंत्री रूपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि गुजरात में दिन का कर्फ्यू नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए मास्क तथा टीकाकरण ही उपाय है। उन्होंने बताया कि राज्य में रोजाना अब तीन लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अहमदाबाद में ‘सुपर स्प्रेडर’ माने जाने वाले सब्जी बिक्रेताओं, दवा के दुकानदारों, किरानावालों, ऑटो रिक्शा चालक, सैलून वालों की जांच शुरू कर दी गई है।

nanhe kadam hide