Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

अप्रैल को होने वाली मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, महामारी के चलते एमपीपीईबी ने की घोषणा

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने  मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 को स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट 2020 के स्थगित किये जाने से सम्बन्धित अपडेट आज, 18 मार्च 2021 को जारी किया। बोर्ड द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था। वर्तमान में कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाईन के आदेश भी जारी किए गए हैं। उपरोक्त वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा की परीक्षा तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी।“

पहले भी टली थी परीक्षा

मध्य प्रदेश पुलिस में 4000 कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) को पहले भी स्थगित किया गया था। एमपीपीईबी ने एमपी पीसीआरटी 2021 का आयोजन 6 मार्च से किये जाने की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में बोर्ड ने 17 फरवरी को नया अपडेट जारी करते हुए परीक्षा को एक माह के टाल दिया था। बोर्ड ने परीक्षा के परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल 2021 से किये जाने की घोषणा की थी।

4 हजार पदों के लिए 9 लाख से अधिक आवेदन

बता दें कि एमपीपीईबी भोपाल ने राज्य गृह (पुलिस) विभाग में आरक्षक संवर्ग के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को 8 जनवरी 2021 से शुरू किया था, जिसके लिए विस्तारित अंतिम तिथि 19 जनवरी थी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपी पुलिस कॉन्सेटेबल भर्ती 2020-21 के लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदावरों ने आवेदन किया है।