Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

पिछले तीन वर्षों में जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी घटनाओं व घुसपैठ में कमी आई,गोलाबारी बढ़ी- गृह मंत्रालय

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है। राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 3 सालों के दौरान, जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी घटनाओं और घुसपैठ की कोशिशों में उल्लेखनीय कमी आई है। हालांकि, पिछले 3 वर्षों के दौरान सीमा पार से गोलाबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में लिखित जवाब में पिछले दो वर्षों के दौरान पड़ोसी देशों से घुसपैठ की संख्या की जानकारी दी। इस दौरान भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 61, भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर 1045, भारत-नेपाल बॉर्डर से घुसपैठ की 63 घटनाएं सामने आई हैं। वहीं भूटान, म्यांमार और चीन से घुसपैठ की कोई घटना सामने नहीं आई है।

मंत्रालय ने बताया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर फेंसिंग लगाने का काम कठिन भू-भाग,नदी और दलदल भूमि,भूमि अधिग्रहण की समस्याओं, सार्वजनिक विरोध और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश द्वारा आपत्तियों आदि के कारण पूरा नहीं हो सका। सरकार नियमित रूप से फेंसिंग के काम की प्रगति की निगरानी कर रही है। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर नदी की सीमा की रखवाली के लिए फ्लोटिंग बॉर्डर आउट पोस्ट और नावों के साथ कर्मियों को तैनात किया है।

Updates

– शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक इमारतों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। परियोजना के पहले चरण में 2022 तक नई संसद तैयार हो जाएगी।

– गृह मंत्रालय के अनुसार जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा 1990 में स्थापित राहत कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, 44,167 कश्मीरी प्रवासी परिवार पंजीकृत हैं, जिन्हें सुरक्षा चिंताओं के कारण 1990 के बाद से घाटी से जाना पड़ा। इनमें से पंजीकृत हिंदू प्रवासी परिवारों की संख्या 39,782 है।

– संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है। पिछले 3 सालों के दौरान, जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकी घटनाओं और घुसपैठ की कोशिशों में उल्लेखनीय कमी आई है। हालांकि, पिछले 3 वर्षों के दौरान सीमा पार से गोलाबारी की घटनाएं बढ़ी हैं।

– गृह मंत्रालय के अनुसार जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2020 तक डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए कुल 35,44,938 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 32,31,353 आवेदकों को डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। 31 दिसंबर 2020 तक कुल 2,15,438 आवेदनों को खारिज कर दिया गया।

– राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अब तक, सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के नेशनल रजिस्टर को तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।

– केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अनुपूरक बजट सेट संसद लाया गया।

– भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के मामले में रिपोर्ट देने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त जसपाल सिंह संसद पहुंचे।

– शिवसेना सांसद विनायक राउत ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की मौत की जांच की मांग।

– केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक संसद पहुंचे। 11 जनवरी को कर्नाटक के येल्लापुर से गोकर्ण जाते समय वह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थ

 – बुधवार को भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा और पूर्व सांसद दिलीप गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। राम स्वरूप शर्मा आज दिल्ली में अपने आवास पर फंदे से लटके पाए गए। वहीं दिलीप गांधी का अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे।

– आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक-2021 को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया, जिसे केंद्र ने 15 मार्च को लोकसभा में पेश किया था।

– राजद सांसद एडी सिंह ने राज्यसभा में बिहार के बरौनी में एनटीपीसी प्लांट के लिए उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण पर शून्यकाल नोटिस दिया है।

 – महाराष्ट्र के सभी प्रभावित जिलों में कोरोना वैक्सीन देने की मांग को लेकर भाजपा सांसद भागवत कराड ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।