Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

Deepak Tijori का नेपोटिज्म को लेकर बयान, एक्टर ने कहा- ‘मुझे अपनी बेटी के लिए भी डर लगता है क्योंकि…’

नई दिल्ली। बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) पर हमेशा से कई सितारे खुलकर बोलते रहते हैं। अब तक बहुत से सितारे ऐसे हैं जो नेपोटिज्म को लेकर अपने अनुभव साझा कर चुके हैं। अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, निर्माता-निर्देशक दीपक तिजोरी ने भी बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बात बोली है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

दीपक तिजोरी आशिकी, दिल है के मानता नहीं, खिलाड़ी और जो जीता वही सिकंदर सहित कई हिट फिल्मों में सह कलाकार की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। अब दीपक तिजोरी ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को लेकर कहा है कि यह फिल्म इंडस्ट्री में ओवररेटेड है। अभिनेता का मानना है कि नेपोटिज्म हर व्यवसाय में है। यह बात अभिनेता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कही है।

दीपक तिजोरी ने कहा, ‘बॉलीवुड में नेपोटिज्म ओवररेटेड है। यह हर व्यवसाय का एक हिस्सा है। दुर्भाग्यवश, बॉलीवुड में दूसरों की तुलना में नेपोटिज्म कम है क्योंकि यहां आप एक नेपो चाइल्ड की तरह सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं। बॉलीवुड में अभिनेता, जनता को हमारे बच्चों को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अवसर देते हैं। लेकिन अन्य क्षेत्रों में ऐसा नहीं है। एक मालिक, हमेशा एक मालिक रहेगा और कर्मचारियों को उसके स्वीकार करना होगा।’

दीपक तिजोरी ने आगे कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में बहुत सारे स्टार किड्स हैं जो अभी भी नाम और प्रसिद्धि पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मुकाबला हर उद्योग में मौजूद है। दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और हमें इसके साथ जुड़ना है। कभी-कभी मुझे अपनी बेटी के लिए भी डर लगता है क्योंकि वह जल्द ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी। मैं उसे इन सब बातों से अवगत करवाता रहता हूं। स्टार किड्स को एक लॉन्च मिलता है लेकिन फिर से उन्हें एक अभिनेता के रूप में खुद को साबित करना होता है।’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘यहां तक कि मैंने अपनी बेटी को बताया है कि आखिरकार उसे अपनी प्रतिभा के साथ खुद को साबित करना होगा, यही केवल एक चीज है जो उसे फिल्म इंडस्ट्री में जीवित रहने में मदद करने वाली है। इसलिए उसे ऐसा करना होगा।’ दीपक तिजोरी के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि दीपक की बेटी का नाम समारा तिजोरी है। वह जल्द ही बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली हैं।