Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

EID पर सलमान ख़ान से सीधे भिड़ेंगे जॉन अब्राहम, अब ‘राधे’ के साथ ही रिलीज़ होगी ‘सत्यमेव जयते 2’, देखें नया पोस्टर

नई दिल्ली। ईद का त्योहार पिछले कुछ सालों से सलमान ख़ान के नाम रहा है। इस त्योहार पर उनकी फ़िल्म रिलीज़ होती रही हैं और बॉक्स ऑफॉिस रिकॉर्ड बनाती रही हैं, मगर इस बार ईद पर सलमान को टक्कर देने आ रहे हैं जॉन अब्राहम, वो भी अकेले नहीं अपने जुड़वां के साथ।

जॉन की फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 ईद के मौक़े पर 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। बुधवार को जॉन ने फ़िल्म का नया पोस्टर शेयर किया, जिससे पता चलता है कि सत्यमेव जयते 2 में जॉन डबल रोल में नज़र आएंगे। जॉन ने इस पोस्टर के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया- इस ईद पर सत्या और जय के बीच मुक़ाबला होगा, क्योंकि लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल। पोस्टर पर जॉन का एक किरदार पुलिस ऑफ़िसर की वर्दी में नज़र आ रहा है, जबकि दूसरा बनियान में नज़र आ रहा है। सत्यमेव जयते 2 का निर्देशन मिलाप ज़वेरी ने किया है। सत्यमेव जयते को भी मिलाप ने ही निर्देशित किया था।

एक दिन पहले खिसकाई रिलीज़

जॉन ने अपनी फ़िल्म की रिलीज़ डेट एक दिन पहले खिसका दी है। फ़िल्म पहले 14 मई को रिलीज़ होने वाली थी। 26 जनवरी को जॉन ने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 14 मई को ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं।

जॉन इससे पहले मुंबई सागा में गैंगस्टर के किरदार में नज़र आएंगे, जो 19 मार्च को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में जॉन के साथ इमरान हाशमी पैरेलल लीड रोल में हैं।

13 मई को राधे Vs SMJ 2

सत्यमेव जयते 2 की रिलीज़ डेट प्रीपोन करने से अब इसकी सीधी टक्कर सलमान ख़ान की राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई से पक्की हो गयी है। सलमान ने 13 मार्च को ट्वीट करके राधे की रिलीज़ डेट कन्फर्म की थी। इससे पहले उन्होंने सिर्फ़ यह बताया था कि राधे ईद पर ही आएगी। सलमान ने नये पोस्टर के साथ लिखा- ईद का कमिटमेंट था। ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…

राधे इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक है। कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद जिन फ़िल्मों से फ़िल्म उद्योग को उछाल मिलने की सम्भावना है, राधे उनमें से एक है। इसीलिए सिनेमाघर संचालकों ने सोशल मीडिया में एक ओपन लेटर लिखकर सलमान से राधे को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करने की गुज़ारिश की थी। उन्हें डर था कि राधे भी कहीं सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ ना हो जाए। राधे का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है और फ़िल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे।