Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

संसद में पेश बिल के खिलाफ AAP का जंतर मंतर पर प्रदर्शन आज, मंत्री-MLA समेत केजरीवाल भी होंगे शामिल

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व में केंद्र में सत्तासीन  भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए विधेयक के विरोध में आप बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सभी मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार संसद में संशोधित विधेयक लाकर चुनी हुई दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रही है। इस विधेयक के पास होने के बाद उपराज्यपाल (एलजी) के पास सारी शक्तियां होंगी। दिल्ली सरकार के देशभक्ति बजट में लाए गए सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर होगा। दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार, एमसीडी उपचुनाव में जीरो सीट मिलने और दिल्ली से लेकर गुजरात तक AAP को जनसमर्थन मिलने से भाजपा परेशान है। भाजपा की केंद्र सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से दिल्ली को पुन: नियंत्रित करने की कोशिश रही है। आप इसके खिलाफ सड़क पर भी आंदोलन चलाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछली बार जब दिल्ली में आप की सरकार बनी थी। उस समय गृह मंत्रलय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया और दिल्ली सरकार के काम की रफ्तार को ठप करने के लिए सारी शक्तियां एलजी को दे दी गईं। एलजी के जरिये केंद्र सरकार ने सभी फाइलें एलजी हाउस मंगा कर रख ली थीं।

वहीं, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कार्य विभाजन से दिल्ली का विकास होगा और काम में भी तेजी आएगी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से एलजी के अधिकार को परिभाषित करने वाले बिल के समर्थन में हैं।

nanhe kadam hide