Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

महाराष्ट्र में इस साल पहली बार सामने आये 16 हजार से अधिक मामले, 50 संक्रमितों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र  में रविवार को कोरोना संक्रमण के  16,620 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 23,14,413 तक पहुंच गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के कारण 50 लोगों की मौत दर्ज की गई जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 52,861 तक  पहुंच गया है। बता दें कि पिछले दो दिनों में राज्‍य के दैनिक मामलों  की संख्‍या 15 हजार से ज्‍यादा थी जो रविवार को 16 हजार के पार पहुंच गई।

राज्‍य में  8,861 रोगियों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद राज्‍य में स्‍वस्‍थ पाये जाने मरीजों की संख्‍या बढ़कर  21,34,072 तक पहुंच गई है। राज्‍य में कोविड मरीजों की रिकवरी दर 92.21 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.28 प्रतिशत है। कुल 1,26,231 मरीज सक्रिय बताये गए हैं। वर्तमान में, 5,83,713 लोग होम क्‍वारंटाइन में हैं जबकि  5,493 लोग संस्‍थागत क्‍वारंटाइन में हैं। रविवार को राज्‍य में 1,08,381 लोगों का परीक्षण किया गया। राज्‍य में अब तक कुल 1,75,16,885 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

बीते 24 घंटे में  मुंबई शहर में 1,963 नए मामले, पुणे शहर में 1,780, औरंगाबाद शहर में 752, नांदेड़ शहर में 351, पिंपरी चिंचवाड़ में 806, अमरावती शहर में 209 और नागपुर शहर में 1,976, अहमदनगर शहर में 151 नए मामले, जलगांव शहर में 246 और नासिक शहर में 946 दर्ज किए गए।

मुंबई डिवीजन में 3,676 नए मामले, नासिक डिवीजन 2,776, पुणे डिवीजन 3,609, नागपुर डिवीजन 1,860, लातूर डिवीजन 914, औरंगाबाद डिवीजन 1,289, कोल्हापुर डिवीजन 106 दर्ज किए गए। मुंबई डिवीजन, ठाणे शहर, कल्याण डोंबिवली, उल्हासनगर, भिवंडी, मीरा भयंदर, पालघर, वसई-विरार, रायगढ़, पनवेल में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण एक भी मौत की सूचना नहीं मिली है।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के आंकड़े :

कुल सकारात्‍मक मामले – 23,14,413,

मृतकों की संख्‍या – 52,861

स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या – 21,34,072

सक्रिय मामले- 1,26,231,

कुल परीक्षण – 1,75,16,885