Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

बिहार विधानसभा में तेजस्‍वी के बिगड़े बोल- कैसे-कैसे लोगों को मंत्री बना दिया, बिहार में गरमाई सियासत

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session) के दौरान सोमवार को भारी हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने गन्‍ना मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) पर भड़कते हुए कहा कि उन्‍हें मंत्री कैसे बना दिया गया? कैसे-कैसे लोग मंत्री बना दिए गए हैं। सदन में नीतीश सरकार (Nitish Government) के मंत्री पर इस सीधे हमले के बाद सत्‍ता पक्ष भड़क गया। बात इतनी बढ़ी कि उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy.CM Tarkishore Prasad) विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर विपक्ष के नेता को संरक्षण देने का आरोप तक लगा दिया। अब भोजनावकाश के बाद फिर इस मामले पर हंगामा की उम्‍मीद है। इस बीच घटना से सदन के बाहर भी राजनीति गरमा गई है।

मंत्री को बोले तेजस्‍वी: आपको कैसे मंत्री बना दिया

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने विधानसभा में भड़कते हुए गन्‍ना मंत्री प्रमोद कुमार को कहा, ‘अरे यार! आप तो गजब हैं। कैसे मंत्री बना दिया है।’ मामला तेजस्वी यादव द्वारा उनके सवाल के जवाब के दौरान मंत्री प्रमोद कुमार पर की गई टिप्‍पणी का है। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री प्रमोद कुमार को कहा कि जवाब में फैक्ट दें, यदि कोई संशय हो तो जांच करा कर दोषी अधिकारियों को दंड दें।

नेता प्रतिपक्ष की टिप्‍पणी पर भड़का सत्‍ता पक्ष

इसके बाद उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी पर गलत परंपरा की शुरुआत का आरोप लगाया। कहा कि विपक्ष सरकार के मंत्रियों के संबंध में ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता है। उपमुख्‍यमंत्री ने सीधे विधानसभा अध्‍यक्ष को ही निशाने पर लेते हुए कहा कि सदन में एक व्यक्ति को संरक्षण दिया जा रहा है। उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भड़कते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष मंत्रियों को तो बोलने के दौरान बैठा देते हैं। नंद किशोर यादव ने तेजस्वी पर सदन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं’ कहने के लिए उन्‍हें माफी मांगनी पड़ेगी। सदन में हंगामा खड़ा होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदन नियमों के तहत ही चलाने का आश्‍वासन दिया।

सदन के बाहर भी गरमाई सियासत

घटना के बाद सदन के बाहर भी सियासत गरमा गई है। आइए डालते हैं नजर…

  • उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन: नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ मंत्री का भी सम्‍मान है। यह कहना कि कैसे-कैसे लोगों को मंत्री बना देते हैं, उचित नहीं है। यह भाषा तेजस्‍वी के मुंह से शोभा नहीं देती है।
  • बीजेपी विधायक संजय सरावगी: लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी भाषा अनुचित है। नेता प्रतिपक्ष अभी अपरिपक्‍व हैं।
  • जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्‍ता अजय आलोक: तेजस्‍वी की ऐसी हरकत कोई नई नही है। नौवीं फेल व्‍यक्ति कह रहा है कि कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं। ये लोग हताशा व निराशा में मर्यादा भूल गए हैं। इनका एक ही मकसद है कि सदन नहीं चले, इसलिए हंगामा खड़ा करते रहो।
  • हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्‍ता दानिश रिजवान: तेजस्‍वी ने अपनी भाषा नहीं दिखाई, बल्कि यह लालू परिवार का कल्‍चर है। इसका हम सदन से सड़क तक विरोध करेंगे।

    उधर, इस मामले में आरजेडी ने तेजस्‍वी का बचाव किया है

  • आरजेडी विधायक मुकेश रौशन: पूरे बिहार में चीनी मिलोें का सौदा किया गया है। मंत्री इस सवाल का गोलमाल जवाब दे रहे थे।
nanhe kadam hide