Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

फि‍र डराने लगा कोरोना, कहीं लॉकडाउन, कहीं पूरा का पूरा इलाका सील, इन राज्‍यों में बढ़ते मामलों ने दी टेंशन

नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र समेत देश के कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर पाबंदियों की वापसी करा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर के साथ परभणी जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है। यही नहीं अकोला जिले में भी 15 मार्च तक फुल लॉकडाउन लगाया गया है। पुणे जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए 31 मार्च तक स्कूलों कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यही नहीं पंजाब के कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है।

महाराष्‍ट्र के इन जिलों में सख्‍त पाबंदियां

पुणे जिला प्रशासन की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक जिले में 31 मार्च तक स्कूलों कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यही नहीं होटल रेस्‍तरां को भी देर तक नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है। एनएसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि नागपुर के बाद अब परभणी जिले में भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है। अकोला जिले में भी 15 मार्च तक फुल लॉकडाउन लगाया गया है। पिछले महीने अमरावती जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया था।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में 14,317 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में कोरोना के 937 नए मामले सामने आए जबकि छह लोगों की मौत हो गई। वहीं पुणे में 2,840 नए मामले सामने आए जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे में 14,317 नए मामले सामने आए हैं जबकि 57 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्‍ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22,66,374 हो गया है जबकि महामारी से अब तक 52,667 लोगों की मौत हुई है।

इन जिलों में भी पाबंदियां 

महाराष्‍ट्र में बढ़ते मामलों के चलते नासिक, ठाणे, औरंगाबाद समेत कई जिलों में पाबंदियां लगाई गई हैं। इन जिलों में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। मुंबई में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन मास्‍क नहीं पहनने वालों पर सख्‍ती बढ़ा दी गई है। पंजाब में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पटियाला में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है।

देश में 78 दिनों का रिकॉर्ड टूटा

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने बीते 78 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में एक दिन में 23,285 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,13,08,846 हो गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो इससे पहले 24 दिसंबर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे। यह नहीं बीते 24 घंटे में 117 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,58,306 हो गया है।

इन राज्‍यों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों में 85.6 फीसदी इन्हीं राज्यों में दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,97,237 हो गई है जो कुल संक्रमण का 1.74 फीसद है। संक्रिया मामलों में पांच राज्यों से ही 82.96 फीसद मरीज हैं। अकेले महाराष्ट्र और केरल में 71.69 फीसद सक्रिय मरीज हैं।

टीकाकरण में भी तेजी

कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी से चल रहा है। अब तक 4,87,919 सत्र के दौरान 2.61 करोड़ कोविड-19 टीके की दी जा चुकी है। कल 11 मार्च को अभियान के 55वें दिन वैक्‍सीन की 4,80,740 खुराक दी गई। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह उन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संपर्क में है जहां नए मामलों और उपचाराधीन मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।