Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

थोड़ी देर में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया पेश करेंगे दिल्ली का बजट

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से उबर रही दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से पहली बार डिजिटल तरीके से बजट पेश किया जाएगा। थोड़ी देर बाद उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में डिजिटल तरीके से बजट सदन के पटल पर रखेंगे। अनुमान है कि इस बार का दिल्ली का बजट 75,000 करोड़ रुपये होगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी आयु वर्ग के लोगों को जल्द निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगेगी। दिल्ली सरकार इस बारे में पेश होने वाले बजट में एलान कर सकती है। इसके तहत दिल्ली में सरकार के जितने भी अस्पताल हैं वहां पर वैक्सीन लगाने का इंतजाम किया जाएगा।

Delhi Budget 2021 LIVE Update: 

इस बार बजट की थीम देशभक्ति पर आधारित होगी। आम आदमी पार्टी की सरकार का यह सातवां बजट है। वित्त मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया लगातार सातवीं बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे। यह तीसरा मौका है जब दिल्ली सरकार ने बजट को थीम आधारित रखते हुए योजना बनाई है। सरकार सबसे पहले स्वराज बजट लेकर आई थी। इसके बाद 2018 में पर्यावरण पर फोकस करते हुए ग्रीन बजट पेश किया था। इस बार बजट में 75 हफ्ते तक देशभक्ति के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की झलक दिल्ली सरकार के बजट में भी दिखेगी।

इस बार के बजट में दिल्ली सरकार जहां एक तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं पर और ज्यादा फोकस कर सकती है, वहीं बीमारी से बचाव के लिए भी कुछ योजना लेकर आने की तैयारी है। हर साल की तरह इस बार भी बजट में शिक्षा को खास तवज्जो मिलने वाली है। बजट में शिक्षा इस बार भी पहले स्थान पर और स्वास्थ्य दूसरे स्थान पर रहेगा।

बजट में इन योजनाओं पर रहेगा सरकार का जोर

  •  हर घर नल का जल योजना के तहत सभी को 24 घंटे पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध कराना
  •   दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था
  •   सस्ती, सुलभ और बेहतरीन इलाज की सुविधा

प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए खुलेगा पिटारा

  •  वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम तीन गुना घटाने का लक्ष्य
  •  यमुना की धारा को स्वच्छ बनाने की योजनाओं को मिलेगा बल
  •  अनधिकृत कालोनियों में सुविधाओं के विस्तार पर जोर
  •  जहां झुग्गी, वहीं मकान
  •  11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लंबी मेट्रो लाइनें
  •  महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्र की सुविधा
  •  तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली