Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

बिहार में अपराध नियंत्रण को ले NDA दो-फाड़, योगी आदित्‍यनाथ व नीतीश मॉडल पर गहराया विवाद

पटना।  बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था (Law and Order) व अपराध नियंत्रण (Crime Control) की स्थिति को लेकर सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दोनों घटक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) आमने-समाने दिख रहे हैं। बीजेपी विधायकों ने राज्‍य में अपराध नियंत्रण के लिए उत्‍तर प्रदेश के योगी आदित्‍यनाथ मॉडल (Yogi Adityanath Model of Crime Control) लागू करने पर बल दिया तो जेडीयू मंत्री व विधायक ने कहा कि बिहार में नीतीश मॉडल (Nitish Model of Crime Control) ही चलेगा।

बीजेपी बोली: बिहार में भी लागू हो योगी मॉडल

बिहार विधानसभा परिसर में गुरुवार को बीजेपी विधायक पवन जायसवाल (Pawan Jaiswal) बढ़ते अपराध और सीतामढ़ी में हुए एनकाउन्टर के मसले पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने सीतामढ़ी की घटना का हवाला देकर कहा बिहार में भी गाड़ी पलटनी चाहिए। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश (UP) की तर्ज पर योगी आदित्‍यनाथ मॉडल लागू होना चाहिए। इसके पहले बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार (Mithilesh Kumar) ने भी कहा था कि बिहार में एनडीए-1 (NDA-1) व एनडीए-2 (NDA-2) की सरकारों के बीच महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बनने के बाद से कानून-व्‍यवस्‍था की हालत खराब हो गई है। अपराध नियंत्रण के लिए बिहार ही नहीं पूरे देश में योगी मॉडल लागू किया जाना चाहिए।

जेडीयू का पलटवार: यहां नीतीश मॉडल ही चलेगा

बीजेपी विधायक का यह बयान सहयोगी जेडीयू को रास नहीं आया। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कैबिनेट में भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी (Dr. Ashok Chaudhary) ने पवन जायसवाल के बयान पर पलटवार करते हए कहा कि बिहार में सिर्फ नीतीश मॉडल ही चलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से बिहार में नीतीश मॉडल लागू है और सफल भी है। यहां यूपी की योगी मॉडल की जरूरत नहीं है। अशोक चौधरी के अलावा जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) ने भी बीजेपी विधायक के बयान पर पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि वे खुद लाइसेंसी हथियार रखते हैं। अपराधी आएगा तो उसे समझ में आ जाएगा कि कहां आया है। उन्होंने कहा बिहार में नीतीश मॉडल लागू है आगे भी वही लागू रहेगा। लोग यूपी मॉडल के बारे में जो सोचना छोड़ दें।

बिहार में हुईं अपराध की कई बड़ी घटनाएं

ज्ञात हो कि बीते हाल के दिनों में कई बड़े अपराध हुए हैं। हाल ही में शराब माफिया ने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी तो पटना, समस्तीपुर और बेगूसराय में लूट की घटनाएं भी हुईं। इनमें बैंक लूट की दो घटनाएं भी शामिल हैं।

बीजेपी पहले भी खड़े कर चुकी है सवाल

बिहार में अपराध को लेकर विपक्ष के हमले के बीच नीतीश सरकार में सहयोगी बीजेपी भी सवाल खड़े करती रही है। खुद बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर बयान दे चुके हैं।

nanhe kadam hide