Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

पत्‍नी बिना बताए घर छोड़कर गई तो पति ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस रह गई हैरान

बलरामपुर। अगर किसी शख्‍स की पत्‍नी घर से बिना बताए चली जाए, तो वह क्‍या करेगा? ऐसे में पहले तो वह रिश्‍तेदारों से पूछेगा और तब भी कोई जानकारी नहीं मिलती है, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा। लेकिन छत्‍तीसगढ़ में पत्‍नी के घर से बिना बताए जाने पर एक शख्‍स ने ऐसा कदम उठाया कि पुलिसवालों के पसीने छूट गए, वहीं कुछ लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया।

बिना बताए पत्‍नी के घर से जाने से ये शख्‍स इतना परेशान हो गया कि बिजली के खंभे पर चढ़ गया। मामला छत्‍तीसढ़ के बलरामपुर का है। यहां एक शख्‍स बिजली के खंभे पर चढ़ गया। लोगों ने उसे वहां देखा तो वे घबरा गए, क्‍योंकि अगर शख्‍स गिरता तो उसकी मौत हो सकती थी। ऐसे में लोगों ने इस शख्‍स को बहुत समझाने की कोशिश की। लोगों ने कहा कि वह पत्‍नी को ढूंढ कर ले आएंगे। लेकिन इस शख्‍स ने किसी की नहीं सुनी। ऐसे में लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस तत्‍काल मौके पर पहुंची और इस शख्‍स को नीचे उतारने की कोशिश करने में जुट गई।

बता दें कि यह घटना गुरुवार (4 मार्च) की है। पुलिस ने बताया कि वह शख्‍स शराब के नशे में था। उसकी पत्‍नी उसे बिना बताए ही कहीं चली गई थी, इस बात से वह काफी परेशान था। इसलिए वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया। पुलिस को इस शख्‍स को नीचे उतारने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। इस बीच शख्‍स को कभी गुस्‍से और कभी प्‍यार से समझाया गया। आखिरकार काफी देर के बाद शख्‍स समझा और नीचे उतरा। इस शख्‍स को नीचे उतारने के लिए काफी कोशिशों के बाद उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। इस दौरान पुलिस को खासी मशक्‍कत करनी पड़ी। क्रैन की सहायता भी ली गई।

पुलिस इस शख्‍स को खंभे से उतारने के बाद सीधा पुलिस स्‍टेशन ले गई। यहां उसने अपनी पूरी दास्‍तां बताई। ऐसे में पुलिस ने इस शख्‍स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उसे घर भेज दिया। साथ ही आश्‍वासन दिया कि उसकी पत्‍नी को ढूंढने में मदद करेगी। इस पूरी घटनाक्रम को देखकर लोगों को फिल्‍म ‘शोले’ का वो सीन याद आ गया, जिसमें धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी शादी बंसती से कराने के लिए मौसी जी को राजी करता है। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि खंभे पर चढ़नेवाले शख्‍स की पत्‍नी घर लौटी है या नहीं।