हैदराबाद, पीटीआइ। शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक सिरफिरे युवक ने हैदराबाद में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक ने महिला के घर पर उसके उपर चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि गंभीर चोटों के साथ घायल महिला को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल वह खतरे से बाहर है। घटना मंगलवार शाम को हुई। अपनी बेटी को बचाव के लिए पहुंची महिला की मां को भी हल्की चोटें आई हैं।
हमलावर, जो एक प्रमुख सौंदर्य और हेयर स्टाइलिंग सैलून में काम करता है। वह महिला को लगभग दो सालों से जानता था। पुलिस ने कहा कि उससे शादी करने से इंकार करने की वजह से ही युवक ने उसपर हमला किया था। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।