ज्ञान महिला समिति के द्वारा वार्ड नंबर 4 के बिटिया की शादी के लिए सहयोग दिया गया
Ramgarh/News lens:25 जनवरी को ज्ञान महिला समिति के द्वारा वार्ड नंबर 4 के बिटिया की शादी के लिए सहयोग दिया गया। सहयोग के रूप में 25 केजी चावल, 25 केजी आटा एक टीना तेल, गला का सेट, पायल, कंगन, सोना का नोज पिन, कंगन आदि वस्तु सहयोग के रूप ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने दिया। विनोद जायसवाल ने कहा यह सामग्री वार्ड नंबर 4 के शंकर बर्मा, संजय ज्वेलर्स के मालिक के सोजन से प्राप्त हुआ है ।