Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर भारतरत्न लता मंगेशकर ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्लीl भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी हैl उन्होंने उनके परिवार की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा हैl लता मंगेशकर ने इंस्टाग्राम पर विनायक दामोदर सावरकर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘आज महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि हैl हम सब मंगेशकर उनको कोटि-कोटि बार प्रणाम करते हैंl’

लता मंगेशकर ने इस अवसर पर अपने गानों की लिंक भी शेयर की है, जिसमें उनके कई देशभक्ति के गीत हैंl लता मंगेशकर ने वीर सावरकर के योगदान के बारे में भी बतायाl उन्होंने सावरकर की तीन तस्वीरें भी शेयर की हैl इनमें से दो ब्लैक एंड वाइट है और एक कलर हैl पहली फोटो वीर सावरकर के पोर्ट्रेट हैl अगली फोटो में बहुत ब्लरी है और आउट ऑफ फोकस है और तीसरी फोटो में वह खुद स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के साथ नजर आ रही हैl इस फोटो में वीर सावरकर बैठे हुए हैं और लता मंगेशकर उनके बगल में खड़ी हुई हैl यह फोटो किसी कार्यक्रम की लग रही हैl

लता मंगेशकर ने कुछ समय पहले उस्ताद आमिर खान की पुण्यतिथि पर भी पोस्ट किया था और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। ‘आज महान शास्त्रीय गायक और मेरे भाई हृदयनाथ के गुरु उस्ताद आमिर खान साहब की पुण्यतिथि हैl मैं उनको और उनके दिव्य स्वरों को कोटि कोटि प्रणाम करती हूंl’

हाल ही में लता मंगेशकर टूलकिट मामले में ट्वीट कर चर्चा का विषय बनी थीl दरअसल लता मंगेशकर के ट्वीट की जांच करने की बात कही गई थीl इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सफाई दी थी कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘मैंने केवल यह कहा है कि हस्तियों के ट्वीट पर भाजपा के आईटी सेल की भूमिका पर ध्यान दिया जाएगा।’