पांच राज्यों में इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। संभावना है कि आयोग 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेस शाम 4.30 बजे है। बता दें इसी साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को लेकर भी चुनाव आयोग काफी सतर्क है।
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आयोग की चिंता बढ़ गई है। सभी दलों के लोगों ने केरल में चुनाव आयोग से एक चरण में मतदान कराने की मांग की है। लेफ्ट, कांग्रेस, भाजपा और बाकी दलों ने एक चरण में मतदान कराने की मांग की है। केरल के अलावा चुनाव आयोग असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी का भी दौरा कर चुका है और वहां के हालातों का जायजा लिया।